Friday, April 26, 2024
बड़ी खबर भारत माता की जय को लेकर आमने-सामने आए मोदी...

भारत माता की जय को लेकर आमने-सामने आए मोदी और राहुल, चले तीखे तीर…

-

जयपुर / एजेंसी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘भारत माता की जय’ के मुद्दे पर मंगलवार को आमने-सामने आ गए। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में तो भारत माता की बात करते हैं, लेकिन काम करते हैं अनिल अंबानी के लिए। इसके थोड़ी देर बाद मोदी ने अपनी सभा में पलटवार किया और उपस्थित जनसमूह से ‘भारत माता की जय’ का नारा दस बार लगवाते हुए कहा, ‘‘मैंने नामदार के फतवे को चूर-चूर कर दिया।’’ 

राजस्थान के चुनावी रण में उतरे राहुल गांधी ने सुबह मालाखेड़ा (अलवर) में अपनी पहली सभा में कहा, ‘‘हर भाषण में मोदी कहते हैं ‘भारत माता की जय’ और काम करते हैं अनिल अंबानी के लिए.. उन्हें अपने भाषण की शुरुआत करनी चाहिए अनिल अंबानी की जय…मेहुल चौकसी की जय.. नीरव मोदी की जय….ललित मोदी की जय से।’’ 

इस विधानसभा चुनाव में ‘भारत माता की जय’ के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सत्तारूढ़ भाजपा के निशाने पर है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित उसके नेता लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि कांग्रेस को ‘भारत माता की जय’ कहने में भी शर्म आती है।

बता दे की इसकी शुरुआत बीकानेर की उस कथित घटना से हुई जब कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने ‘भारत माता की जय’ के नारे बीच में रुकवाकर सोनिया गांधी के नारे लगवाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। मुद्दे पर पहली बार आक्रामक दिखते हुए राहुल गांधी ने सवाल किया कि भारत माता की बात करने वाले मोदी किसानों को कैसे भूल गए? भारत माता में तो इस देश का किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार सब आते हैं। गांधी ने बुहाना (झुंझुनू) में भी यह बात कही।

इसके कुछ ही मिनट बाद सीकर में अपनी चुनावी सभा में मोदी ने लोगों से दस बार ‘भारत माता की जय’ बुलवाई। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव में अपनी पराजय को देखकर कांग्रेस के नामदार भारत माता का अपमान करने पर तुले हैं। मोदी अपनी सभा में राहुल के लिए ‘नामदार’ और खुद के लिए ‘कामदार’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के एक नामदार हैं। उस नामदार ने आज फतवा निकाला है कि मोदी को चुनावी सभाओं की शुरुआत भारत माता की जय से नहीं करनी चाहिए। और इसलिए मैंने आज इन लाखों लोगों की मौजूदगी में कांग्रेस के नामदार के फतवे को चूर-चूर कर दस बार भारत माता की जय बुलवाई।’’ मोदी ने कहा, ‘‘भारत माता की जय बोलकर मेरे देश के जवान दुश्मनों के छक्के छुड़ा देते हैं। भारत माता की जय बोलकर मेरे देश के जवान सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मनों के दांत खट्टे कर हिन्दुस्तान की धरती पर लौट आते हैं। क्या चुनाव में पराजय देखते हैं, इसलिए आप भारत माता का अपमान करने पर तुले हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के नामदार को कहना चाहता हूं, कान खोलकर सुन लो, आप जिम्मेदार पार्टी के अध्यक्ष हैं और अध्यक्ष के नाते आपके मुंह से भारत माता की जय का विरोध आपको शोभा नहीं देता है। आपकी ये बातें सवा सौ साल की कांग्रेस के इतिहास के लिए कलंक बन रही हैं।’’

Latest news

राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा – जल्द PM मोदी की आंखों से आंसू भी निकलेंगे…

बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगातार जुबानी हमले कर रहे...

बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की CBI जांच शुरू , एक हफ्ते बाद आएगी टीम…

रायपुर। बेमेतरा के बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की CBI ने जांच शुरू कर दी है। CBI की टीम...

मुझे बूथ पर जाने से रोका जा रहा है, मेरे खिलाफ लगाए जा रहे मुर्दाबाद के नारे:भूपेश बघेल

राजनांदगांव। कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा कि मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।...

रायपुर रेल मंडल के नए मंडल वाणिज्य प्रबंधक बने राकेश सिंह…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह को बनाया गया हैं।...

चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप…

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच गरियाबंद जिले से बड़ी खबर...

Must read

राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा – जल्द PM मोदी की आंखों से आंसू भी निकलेंगे…

बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में...

बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की CBI जांच शुरू , एक हफ्ते बाद आएगी टीम…

रायपुर। बेमेतरा के बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की...

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!