Saturday, April 19, 2025
Uncategorized भारी मात्रा में एकत्रित कोयला, आग के हवाले होने...

भारी मात्रा में एकत्रित कोयला, आग के हवाले होने मजबूर, हुई शिकायत

-

रिपोर्ट / राकेश सिंह / 09753486167
कोरिया / चिरमिरी / आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा ने चिरमिरी क्षेत्र में जगह – जगह बड़ी मात्रा में हो रहे एकत्रित कोयले के संबंध में देश के प्रधानमंत्री सहित पर्यावरण मंत्रालय, कोयला मंत्रालय, स्वास्थ मंत्रालय और वन मंत्रालय को लिखित शिकायत की है और इस नियम विरूद्ध रीति से एकत्रित कोयलेे का भंडार करने राष्ट्रीय संपत्ति को क्षति होने की संभावना को जाहिर करते हुए बचाने की मांग की है.
आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा ने अपने पत्र में लिखा है की कोल स्टाक में समुचित पानी का छिडकाव नही हो रहा है और ना तो इस स्टाक कोयले के कुलिंग के लिए रसायन का छिडकाव हो रहा है और ना ही कोल स्टाक में लगे आग को रोकने के लिए कानूनी उपाय किये जा रहे है। यह स्टाक कोयला एक स्थान पर निर्धारित मात्र से अधिक एकत्रित होने पर स्वतः जलने लगता है इस कारण गर्मी बढ़ने पर इसमें आग लग जाने की प्रबल संभावना है। कोयले में आग लग जाने पर काफी बडे मात्रा में धुआं निकलेगा जिससे पर्यावरण, वन आदि पर विपरीत प्रभाव पडेगा। इससे पर्यावरण प्रदूषित होगा इस कोल स्टाक के आसपास के छोटे बडे पेड पौधे भी जल जायेंगें। एकत्रित कोयले में आग लगने से कार्बन मोनो आक्साईड और कार्बन डाई आक्साईड जैसे जहरीली गैस निकलेगी जिससे लोगो के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा।

Latest news

रायपुर पुलिस की कार्रवाई: लग्जरी वाहनों में ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 3 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर पुलिस ने आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान लग्जरी वाहनों में सट्टा...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!