रिपोर्ट / मनीष सोनी / 9424253856
अंबिकापुर / अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर स्थित बतौली स्टेट बैंक में बीती रात चोरों ने धावा बोला और बैंक के लॉकर में रखे 16 लाख रुपए नकद व गोल्ड लोन के लिए आया हुआ 50 लाख रुपए का सोना पार कर दिया। कुल चोरी 66 लाख रुपए की बताई जा रही है। बतौली पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।
बीती देर रात बतौली स्टेट बैंक से अज्ञात चोरों ने 16 लाख रुपए नकद व 50 लाख का सोना पार कर दिया। सुबह जब अधिकारी बैंक खोलने पहुंचे तो लॉकर खुला हुआ था और रुपए गायब थे। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चोरों ने लॉकर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है। वहीं गोल्ड लोन के लिए आया हुए सोना भी चोर ले गए। पुलिस जुर्म दर्ज मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।