रिपोर्ट / राजेश भाटिया / 09425623636
बैतूल / बैतूल जिले के जंगलो में लगी आग और बे मौसम बारिस का असर अब तेंदूपत्ता पर नजर आने लगा। कभी अप्रैल के अंतिम सप्ताह में सग्रहण काम शुरु हो जाता था अब मई में भी सग्रहण शुरू नही हो पाया।
वन विभाग के सूत्रो ने बताया की अभी तेंदूपत्ता पका ही नही हैं । ग्रामीण जंगलो में लगी आग को ही बड़ा कारण मानते हैं । इधर तेंदूपत्ता तुडाई का काम करने वाले हजारो मजदूर काम के आभाव में हाथ पे हाथ धरे बैठे हैं। वन विभाग के सी सी एफ आर के यादव ने बताया की यदि मौसम ऐसा ही रहा तो तेंदूपत्ता सग्रहण के लिए ठीक नही हैं और तेंदूपत्ता पक नही पाया है और लाल ही हैं जिसके चलते अभी वन विभाग ने खरीदी शुरू नही की हैं। मौसम अच्छा होने के बाद ही खरीदी का कार्य शुरू हो पायेगा ।