कोरिया / जमीन का सीमांकन करने के नाम पर पटवारी ने 5 हजार रूपये रिश्वत मांगी, जिसकी शिकायत एसीबी बिलासपुर में किए जाने के बाद रिश्वत लेते Acbपटवारी को टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पटवारी ने दुस्साहस दिखाते हुए रिश्वत ली गई रकम मच्छरदानी में फेंक दी, जिसके बाद एसीबी की टीम ने रकम ढूंढी और आरोपी पटवारी को काबू किया।
कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर क्षेत्र के सोरगा के पटवारी विनायक मिश्रा के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में संतराम ने शिकायत की थी कि पटवारी जमीन की नापजोख के लिए 5 हजार रूपये रिश्वत मांग रहा है। शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए एसीबी निरीक्षक अजितेश सिंह के नेतृत्व में कोरिया के सोरगा पहुंची, जहां योजनाबध्द तरीके से एसीबी की टीम मौके के आसपास तैनात हो गई। जैसे ही पीड़ित संतराम से पटवारी ने अपने निवास पर 5 हजार रूपये लिए, टीम ने इशारा पाते ही पटवारी को धर दबोचा। तब पटवारी ने हाथ में लिए रूपये मच्छरदानी की तरफ फेंक दिए, जिसके बाद रूपये बिखर गए। एसीबी टीम ने मशक्कत करके रिश्वत ली गई रकम ढूंढी और पटवारी केे खिलाफ कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है कि आरोपी पटवारी पूर्व में भी कई बार पीड़ित से रकम की उगाही कर चुका था। इससे तंग आकर आखिरकार प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत कर दी। रिश्वतखोर पटवारी को विशेष कोर्ट भ्रष्टाचार निवारण में पेश किया जाएगा।
रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, एसीबी ने पकड़ा
