अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री और केन्द्रीय राज्य मंत्री हुए योग शिविर में शामिल
रायपुर / दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल स्कूल में योग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में आयोजित योग शिविर में केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री डॉ. रामशंकर कथेरिया, छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम, खेल और युवा कल्याण मंत्री भैयालाल राजवाड़े, विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, मुख्य सचिव विवेक ढांड और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
सीएम रमन सिंह ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया. साथ ही योग करने आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योग ने लोगों की एक अनुशासित जिंदगी जीने में मदद की है और इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं.सीएम ने बच्चों से बात करते हुए बच्चों को रोजाना योग करने, पानी बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक-एक पौधा लगाने के लिए कहा. रमन सिंह ने कहा कि उन्हें बच्चों के साथ योग करने में विशेष आनंद का अनुभव हुआ. ये बच्चे भविष्य में अपनी प्रतिभा के बल पर राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे.
वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत के साथ ही विश्वभर में लोग योग कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ में योग दिवस पर आयोजन के लिए सीएम को बधाई दी. पीयूष गोयल ने बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए सभी से योग को अपनाने की अपील भी की.
योग करने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं – रमन सिंह
