Advertisement Carousel

प्रोटीन वर्ल्ड क्लासिक बाडी बिल्डिंग व स्पोर्ट्स फिजिक चैंपियनशिप मे कोरिया के अशोक बेहरा ने मारी बाजी

कोरिया / छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर मे एनईअाई इंस्टिट्यूट मे प्रोटीन वर्ल्ड क्लासिक बाडी बिल्डिंग व स्पोर्ट्स फिजिक चैंपियनशिप 2016 का अयोजन किया गया। इस प्रोटीन वर्ल्ड क्लासिक बाडी बिल्डिंग व स्पोर्ट्स फिजिक चैंपियनशिप मे छत्तीसगढ़ के 150 भागीदारीयो ने भाग लिया और सब ने अपना – अपना प्रदर्शन दिखाया। बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मे चिरमिरी के मसलमेनिया जिम के अशोक बेहरा ओवरआल चैंपियन मे प्रथम स्थान पाकर यहा खिताब जीत लिया है।
बिलासपुर मे एनईअाई इंस्टिट्यूट मे प्रोटीन वर्ल्ड क्लासिक बाडी बिल्डिंग व स्पोर्ट्स फिजिक चैंपियनशिप 2016 का अयोजन किया गया। जिसमे अशोक बेहरा ओवरआल चैंपियन मे प्रथम स्थान पाकर खिताब जीता। अशोक बहेरा की उम्र 22 साल ही है और इतनी कम उम्र मे बाडी बिल्डिंग का खिताब जीतने के बाद अशोक बहुत ही खुस है उसके साथ साथ उसके साथी चिरमिरी के लोग मे भी खुशी का महोल बना हुए है। अशोक ने यह खिताब जीत कर पुरे प्रदेश मे चिरमिरी का ही नही कोरिया जिले का भी नाम रोशन किया।

FB_IMG_14671287210593747अशोक का कहना है –
की चार साल से जीम कर रहा हु और चिरमिरी के बद उड़ीसा मे भी अपने कोच एस राजेश के निचे मे जीम करता था उसके बाद चिरमिरी मे अपने कोच अर्पित के अंदर जीम करते था जीम करते – करते पता चला की बिसलासपुर मे प्रोटीन वर्ल्ड क्लासिक बाडी बिल्डिंग व स्पोर्ट्स फिजिक चैंपियनशिप का प्रतियोगिता हो रहा है जिसके बाद इस प्रतियोगिता मे मैने भाग लिया और जीता। जीत का श्रेय अशोक अपने माता पिता के साथ – साथ अपने कोच को दे रहा है। अशोक का कहना है की अभी प्रदेश लेबल मे भाग लिया हु अागे नेशलन और इन्टरनेशनल मे भी भाग लेने का कोशिश करूंगा।

error: Content is protected !!