Advertisement Carousel

केवई नदी को हसदो नदी से जोड़ने का ऐतिहासिक निर्णय

00 जिला खनिज संस्थान न्यास की बैठक में लिया गया निर्णय

कोरिया / जिले में प्रवाहित केवई नदी को हसदो नदी से जोडा जायेगा। इससे जल संरक्षण और संवर्धन के साथ चिरमिरी एवं मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में जल संकट की स्थिति नही आएगी। इसके अलावा इससे ग्राम रोकडा, लोहारी, महाई, धरमपुर, बांही एवं ग्राम मुसरा को सिंचाई एवं अन्य निस्तारी की सुविधा उपलब्ध होगी।
01 (1)कलेक्टर एस प्रकाश की अध्यक्षता एवं छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव, भरतपुर-सोनहत क्षेत्र की विधायक श्रीमती चम्पादेवी पावले एवं मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में आज यहाॅ जिला पंचायत की सभाकक्ष में आयोजित जिला खनिज संस्थान न्यास की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लिया गया।
बैठक में कहा गया कि केवई नदी छत्तीसगढ़ के कोरिया के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के ग्राम बैरागी के पहाडी क्षेत्र उदगमित हो रहा है। जिसका छत्तीसगढ़ राज्य में कुल जल ग्रहण 459.34 वर्ग किमी जलग्रहण क्षेत्रफल है। यह नदी छत्तीसगढ़ राज्य से प्रवाहित होते हुए मध्यप्रदेश की ओर जाती है। यह नदी में सघन वन एवं पहाडी जलग्रहण क्षेत्र होने से पर्याप्त मात्रा में जल का बहाव बारहमासी रहता है। नदी के जल बहाव का समुचित उपयोग छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक नही हो पा रहा है। इस हेतु केवई नदी एवं हसदो नदी को आपस में जोडकर ग्राम लाई के अप स्ट्रीम में हसदेव नदी पर इनलेट बनाकर बहुउद्देशीय परियोजना का निर्माण किया जायेगा। यह बहुउद्देषीय परियोजना जिले के लिए ही नही बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए एक बडी उपलब्धि होगी। बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन देवी जांगडे, मनेन्द्रगढ वनमण्डल के वनमण्डलाधिकारी एस.व्यंकटाचलम, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता यू.एस.राम, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी साहू, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता विजय मिंज, कृषि विभाग के उप संचालक एम.जी.श्याम कुवंर, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एल.आर.कुर्रे, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के.के.रेरी और उद्यान विभाग के सहायक संचालक के.एस.पैकरा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!