Advertisement Carousel

बच्चों को संस्कारवान बनाने में शिक्षकों की होती है महत्वपूर्ण भूमिका – श्रम मंत्री भईयालाल राजवाडे़

00 मुख्यमंत्री गौरव अंलकरण पुरस्कार से किया गया शिक्षकों को सम्मानित
00 मुख्यमंत्री गौरव अंलकरण पुरस्कार और ज्ञानदीप पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित

कोरिया / प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाडे ने आज यहाॅ जिला पंचायत के आडिटोरियम में शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि की आंसदी से मुख्यमंत्री गौरव अंलकरण पुरस्कार समारोह में शामिल हुए।
इस मौके पर राजवाडे ने शिक्षक को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री गौरव अंलकरण पुरस्कार और ज्ञानदीप पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होनें सम्मानित शिक्षक को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी तथा समाज और बच्चों के समन्वित विकास में सहभागी बनने का आहवन किया। इसके पूर्व राजवाडे ने माॅ सरस्वती और देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्व पल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष जी.आर.राणा भी मौजूद थे।

05श्री राजवाडे़ ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि माता पिता बच्चों को जन्म देते है लेकिन उन्हें संस्कारवान बनाने में शिक्षकों की महत्वूपर्ण भूमिका होती है। उन्होनें कहा कि शिक्षक बच्चों का मार्गदर्षक होते है। शिक्षक को हमारे देश और समाज का मेरूदण्ड माना जाता है। उन्हें अपने भीतर के ज्योतिपुंज से समाज को राह दिखाने का प्रयास करना चाहिए। श्री राजवाडे ने कहा कि शिक्षा सर्वेश्रेष्ट धन है।
इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन देवी जांगडे सहित बडी संख्या में शिक्षक – शिक्षिकाएं और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन साक्षर भारत मिषन के परियोजना अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने किया।

04मुख्य अतिथि राजवाडे़ ने मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार के तहत इन शिक्षकों का किया सम्मान —–
1 – प्राथमिक सलका मनसुख प्रधान पाठक चन्द्रभान सिंह
2 – शासकीय प्राथमिक कन्या शाला कैलाष प्रसाद चौबे
3 – शासकीय प्राथमिक शाला आजाद नगर की सहायक शिक्षक कुमारी परवीन बानो
4 – शासकीय प्राथमिक शाला बुंदेली के प्रधानपाठक परमेष्वर सिंह,
5 – शासकीय प्राथमिक शाला नई लेदरी के सहायक शिक्षक पंचायत श्रीमती गुंजन शर्मा
6 – शासकीय प्राथमिक शाला कठौतिया के प्रधानपाठक श्रीमती फूलमती खलखों
7 – शासकीय प्राथमिक शाला लटमा के प्रधानपाठक महबल सिंह
8 – शासकीय प्राथमिक शाला बेलिया के प्रधान पाठक सत्यनारायण साहू
9 – शासकीय प्राथमिक शाला अंगवाही के सहायक शिक्षक अन्नत कुमार राजवाडे़
10 – शासकीय प्राथमिक शाला सैदा के प्रधानपाठक श्रीनिवास पटेल
12 – शासकीय प्राथमिक शाला बचरापोडी के प्रधानपाठक बृजलाल सिंह
13 – शासकीय प्राथमिक शाला घुटरापारा के प्रधानपाठक रामनाथ सिंह
14 – शासकीय प्राथमिक शाला छपराटोला के सहायक शिक्षक रामदयाल बैगा
15 – शासकीय प्राथमिक शाला पटसी के प्रधानपाठक शिवशंकर राम
और
16 – शासकीय प्राथमिक शाला बरैता के प्रधानपाठक रामसुंदर राम
को प्रमाण पत्र एवं पाॅच हजार रूपये की नगर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इसी तरह राजवाडे ने ज्ञानदीप पुरस्कार योजना के तहत —-
17 – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भल्लौर की शिक्षक पंचायत कुमारी दीप्ति श्रीवास्तव
18 – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कसरा के प्रधानपाठक अली मोहम्मद
एवं
19 – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलबहरा के प्रधानपाठक जेरमानुसा लकड़ा
को प्रमाण पत्र एवं 7 हजार रूपये की नगर राशी प्रदान कर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!