कोरिया / जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत रतनपुर व बोडेमुडा पंचायत के आदिवासी किसानों के द्वारा वन विभाग के जमीन पर अवैध कब्जा न करने का निर्णय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने चौपाल लगाकर किया।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत रतनपुर व ग्राम पंचायत बोडेमुडा के आदिवासी किसानों के द्वारा वन विभाग की जमीन पर काफी समय से अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था। इस कारण दोनों ही ग्रामों के ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति निरंतर उत्पन्न हो रही थी। जिसके लिए पूर्व में दोनों पंचायतों के प्रमुखों के साथ बैठक कर इसका समाधान करने का प्रयास किया गया। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने पर गत दिवस क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने रतनपुर बोडेमुडा जंगल के बीच में चैपाल लगाकर दोनों ही ग्रामों के सरपंच पंच व ग्राम के पटोलों के साथ ही सैकड़ों ग्रामीणों को बैठाकर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें दोनों ही पक्षों की बातों को सुनने के बाद विधायक श्री जायसवाल ने ग्रामीणों से कहा कि आज के वक्त में निरंतर जगलों की कमी होती जा रही है। यदि जंगल न होंगे तो जंगली जानवर के निवास खत्म होंगे व आप सभी के पशुओं को जंगल से मिलने वाला चारा नहंी मिल पायेगा। जंगल की जमीन पर कब्जा किसी को नहीं करना चाहिए। बल्कि आप सभी को मिलकर जंगल को बचानें का प्रयास निरंतर करना चाहिए। जो कि ग्राम-समाज व देश हित का कार्य है। फिर सभी की सहमती के पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वन भूमि की जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं करेंगा साथ ही दोंनो ग्राम पंचायतों के लोग एक-एक पौधा वन भूमि पर लगायेंगे। इस दौरान सरपंच बोडेमुडा शिव कुमार सिंह, सरपंच रतनपुर श्रीमती बेला सिंह, ग्राम पटेल महेश सिंह, बेचन सिंह, पंच सुमार सिंह, शिवचंद्र, इंद्रजीत, शिव शंकर सिंह, राम सिंह, श्रीमती बबली सिंह कोर्राम, विनोद केशरवानी, परमानंद जायसवाल, बद्रीप्रसाद जायसवाल, गौरी जायसवाल, राय सिंह, रामप्रताप, अचंभी सिंह, गौतम सिंह, कृपा सिंह, उमाकांत, अशोक सिंह, समयलाल, प्राण साय, गुमान सिंह सहित दोनों ही पंचायतों के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
वन विभाग के जमीन पर अवैध कब्जा मामले में विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने जमीन पर लगाया चौपाल
