कोरिया / नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 22 में पूर्व सांसद डॉ चरण दास महंत के सांसद निधि से स्वीकृत हुए 05 लाख रूपए लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का कल भूमिपूजन चिरमिरी महापौर के. डोमरु रेड्डी के करकमलों से सम्पन हुआ।
सामुदायिक भवन के बनने से वार्ड क्रमांक – 22,23 एवं 24 के नागरिकों को शादी विवाह जैसे महत्वपूर्ण घरेलू एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों आदि में सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, जिससे वार्डवासियों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने पूर्व सांसद डॉ चरण दास महंत एवं चिरमिरी महापौर के. डोमरु रेड्डी का आभार जताया है। इस दौरान स्थानीय पार्षद फिरोजा बेगम, एम.आई.सी. सदस्य विजय चक्रवर्ती, मनोज भोय, रजत दत्ता, रज्जाक खान, ओमप्रकाश कश्यप एवं निगम अभियंता विजय वधावन स्थानीय निवासी साबिर खान, कार्तिक दास, राहुल भाई पटेल, बप्पा लाहिड़ी, संतोष पटेल, विक्रम सिंह सहित क्षेत्रवासी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
गौरतलब है कि भूमिपूजन होते ही ठेकेदार युसूफ द्वारा तत्काल निर्माण कार्य चालू करवा दिया गया।
