नई दिल्ली / दिल्ली में आज की सुबह एक पूर्व सैनिक ने ‘वन रैंक वन-पेंशन’ की मांग पर खुदकुशी कर ली। जान देने वाले पूर्व सैनिक का नाम रामकिशन ग्रेवाल है। रामकिशन ने मरने से पहले एक चिट्ठी भी लिख छोड़ी है, जिसमें लिखा है ‘मैं अपने देश, अपनी मिट्टी, अपने वीर जवानों के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर रहा हूं।’
टीवी चैनल के अनुसार, रामकिशन पिछले पांच-छह दिनों से अपने दोस्तों के साथ वन रैंक-वन पेंशन (OROP) के लिए जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे। वह रक्षामंत्री को ज्ञापन भी देने वाले थे लेकिन ज्ञापन देने से पहले उन्होंने रास्ते में ही जहर खाकर जान दे दी। पूर्व सैनिक के आत्महत्या करने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा। अब केजरीवाल रामकिशन ग्रेवाल के परिवार से भी मिलेंगे।
