कोरिया / राज्य स्थापना की 16वी वर्षगाठ के अवसर पर यहाॅ जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में दो दिवसीय राज्योत्सव के समापन समारोह के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक संध्या में जिले के लोक कलाकारों, गायकों और स्कूली छात्र-छात्राओं तथा रायपुर के संस्कृति विभाग की पंडवानी गायिका श्रीमती मीना साहू ने अपनी कला के माध्यम से आकर्शक और मनोहारी प्रस्तुति दी और लोगों का दिल जीत लिया। राज्योत्सव में पंडवानी गायिका श्रीमती साहू ने अपनी प्रस्तुतियां देकर राज्योत्सव में समा बांध दी। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढी आधारित नृत्य, देष-भक्ति गीत, करमा नृत्य, समूह नृत्य, एकल नृत्य, प्रेरणा गीत, कत्थक नृत्य आदि की प्रस्तुतियां दी गई जिसे खूब सराहा गया। दो दिवसीय राज्योत्सव के समापन समारोह के पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में कवियों ने अपने हास्य व्यंग्य से लोगों का मनोरंजन किया। कवि सम्मेलन सुनने के लिए श्रोता देर रात तक रामानुज मिनी स्टेडियम में उपस्थित रहे और उनके द्वारा मुक्त कंठ से सराहा गया। कवि सम्मेलन में स्थानीय कवि गौरव अग्रवाल ने कवि सम्मेलन की शुरुआ़त की। इसके पश्चात वीरेन्द्र श्रीवास्तव, एम सी हिमधर, भोला प्रसाद मिश्रा अनाम, डाॅ राजकुमार शर्मा, योगेश गुप्ता और गीता नेमा ने अपनी कविताओं से लोगों का खूब ताली बटोरा। इस कवि सम्मेलन के दौरान लगातार दर्षकों में उत्साह और उमंग बना रहा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर ज्योति प्रकाष कुजूर, बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमृतलाल ध्रु, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एल आर कुर्रे सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि और नगरवासी तथा आस -पास क्षेत्र से आये ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
