रिपोर्ट / मुकेश विश्वकर्मा / 9981361600
पेंड्रा / पेंड्रा के जाटादेवरी बासिनपाट प्राथमिक शाला स्कूल में शिक्षक के द्वारा पहली कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की जमकर डंडे से पिटाई किये जाने का मामला सा मने आया है पिटाई के बाद से छात्र भी काफी डरा हुआ है गांव के लोगों और परिजनों ने मामले की शि कायत स्थानीय उच्चअधिकारियों से की है।
दरअसल पुरा मामला पेंड्रा विकासखंड़ के जाटादेवरी के बासिनपाट प्राथमिक शाला
स्कू ल का है जहां पर कक्षा पहली में पढ़ने वाले हेंमत सोनवानी का स् कूल में पदस्थ लक्ष्मीदास मानिकपुरी सहायक
शि क्षक वर्ग 3 ने जल्दी – जल्दी नही लिख पाने की सजा में हेमंत के पीठ पे डंडे से पिटाई कर दी जिसके चलते
हेमं त पहले तो स्कूल मे दर्द से करा हता रहा और उसके बाद छुट्टी होने पर घर पहुचते ही रोते हुये घर में सो गया घर वालो ने जब हेमंत से रोने की बजह पूछी तो हेमंत ने स्कूल की पूरी बात बताई की स्कुल में जल्दी – जल्दी नही लिख पाने के चलते स्कूल के शिक्षक लक्ष्मीदास मानिकपूरी के द्वारा पि टाई की गई है। दर्द से कराहते बच्चे को परिजनों ने स्कूल शिक्षक लक्ष्मीदास मानिकपुरी के घर जाकर पिटाई की वजह जाननी चाही तो लक्ष्मीदास मा निकपुरी और उनकी पत्नी ने उल्टा बच्चे के परिजनों को डरा धमकाकर घर से भगा दिया जि सके बाद परिजनों ने और गांव के लोगों ने मामले की शिकायत पेंड्रा के विकासखंड़ शिक्षाअधिकारी रा मसिंह परस्ते और जिलाशिक्षाअधिकारी हे मंत उपाध्याय से फोन पे की है वही ग्रामीणों के अनुसा र लक्ष्मीदास मानिकपुरी के द्वा रा बच्चों की पिटाई का ये कोई पहला मामला नही है लक्ष्मीदास मानिकपुरी ने 1 माह पहले गांव के ही पहली कक्षा मे पढ़ने वाले युवराज का कान इतनी जोर से पकड़कर नोच दिया था जिसके चलते बच्चा सदमें मेंचला गया था और कान नोचे जाने के चलते बच्चे का काफी खुन भी बहा था और उसके कुछ दिनों के पहले उन्होने हरिनारायण नाम के बच्चा जो दुसरी उसी स्कूल मे पढ़ई करता था उसकी तो ये लक्ष्मीदास ने तो नाभी पकडकर नोच दिया था जिसके बाद डर के चलते हरिनारायण ने पढ़ाई ही छोड दिया। वही स्कूली बच्चे की पिटाई के मामले में वि कासखंड़ शिक्षा अधिकारी रामसिंह परस्ते को शिकायत मिलने पर तत्काल एक जांच टीम बासिनपाट गांव भेज दिया गया है और जांचके बाद दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यावाही किये जाने की बात कही है।
