रिपोर्ट / राकेश सिंह / 09753486167
00 कोरिया पुलिस कप्तान ने चिरिमिरी थाना प्रभारी को किया लाईन हाजिर
कोरिया / कोरिया पुलिस कप्तान के निर्देश पर संयुक्त पुलिस टीम ने चिरिमिरी एकतानगर में चल रहे जुए के एक बड़े फड़ पर छापा मारा है और 17 जुआरियों सहित पुलिस ने उनसे 500 रुपए के पुराने नोट सहित 1 लाख 32 हजार 730 रुपए, एक कार, 9 बाइक व 12 मोबाइल भी जब्त किए है। सभी जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने 3, 4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इस सफलता के साथ ही कोरिया पुलिस कप्तान ने चिरमिरी थाना प्रभारी को लाईन हाजिर किया है अब चिरिमिरी थाना के नए थाना प्रभारी सुनील सिंह होंगे।

कोरिया पुलिस कप्तान सुजीत कुमार को लंबे समय से चिरमिरी क्षेत्र में जुए का फड़ चलने की सूचना मिल रही थी। वहीं चिरमिरी पुलिस जुआरियों को पकड़ पाने में असफल साबित हो रही थी। एसपी ने जुए के फड़ को पकडऩे बैकुंठपुर, चिरमिरी थाना व नागपुर पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया और मंगलवार की रात सूचना मिलने पर टीम ने रात करीब 11.30 बजे चिरमिरी के गोदरीपारा एकतानगर में जुए के फड़ पर छापा मारा। इस दौरान 17 जुआरी 500 के पुराने व 2 हजार के नए नोटों को दांव पर लगा रहे थे। पुलिस को देखते हुए जुआरियों में हड़कंप मच गया। फिर पुलिस ने घेराबंदी कर सभी जुआरियों को क्रमश गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 32 हजार 730 रुपए नकद सहित एक कार, 9 बाइक, 12 मोबाइल व 12 ताश की गड्डी जब्त की। जुए के इस फड़ में 500 रुपए के करीब 60 से अधिक पुराने नोट थे। पुलिस की चिरमिरी क्षेत्र में यह बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ 3, 4 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कार्यवाही में चिरमिरी थाना प्रभारी एएस खान, नागपुर चौकी प्रभारी विजय सिंह व बैकुंठपुर पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

पकड़े गए जुआरी के नाम – पुलिस द्वारा गिरफ्तार जुआरियों में क्षेत्र के जयलाल यादव पिता लोरिक 45 वर्ष, अमन सलुजा पिता प्रदीप 22 वर्ष, सुमित खटिक पिता गंगा राम 22, अवधलाल पिता बिराजू 45 वर्ष, अजय पिता अशोक 73 वर्ष, दिलीप हारेन 34, कृष्णा राव पिता अलपत 40 वर्ष शामिल हैं। इसके अलावा रंजीत पटेल पिता कुतूराम 37, भोला जायसवाल पिता राकेश 32, प्रशांत पिता आरिषी 50, शंभू सिंह पिता रामेश्वर 45, जय सिंह पिता लाल राम 49, धीरेंद्र पांडेय 30, नौशाद अहमद पिता रशीद 48, विनय पिता जमुना 42, फिरोज खान व रिेंद्र पिता शिवपूजन को भी गिरफ्तार किया गया।