रायपुर / श्रम, खेल और युवा कल्याण मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने आज राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब के पास श्रमिक पंजीयन एवं निःशुल्क भोजन वितरण केन्द्र का अवलोकन किया ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा श्रमिकों के लिए अनेंक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । श्रमिकों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने योजनाओं का लाभ उठाने के लिए श्रमिकों को अनिवार्य रूप से पंजीयन कराने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि गांव-देहात से पंजीयन कराने आये श्रमिकों को पंजीयन स्थल पर ही भोजन मिलेगा और कोई श्रमिक भूखा नहीं रहेगा । उन्होंने कामगारों कोे गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया और उन्हें भोजन भी परोसा । इस मौके पर छत्तीसगढ़ सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष मोहन एंटी, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष सुभाष तिवारी, श्रम विभाग के प्रमुख सचिव आर.पी.मंडल, उप श्रमायुक्त श्रीमती सविता मिश्रा, श्रम कल्याण मंडल के कल्याण आयुक्त अजितेश पाण्डेय, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य निमाई विश्वास एवं प्रेमकांत झा, सहित श्रम विभाग के वरिष्ठ अधिकरी, श्रम मंडल के अधिकारी और बड़ी संख्या में दिहाड़ी मजदूर उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि दिहाड़ी मजदूरों के पंजीयन के साथ-साथ उन्हें निःशुल्क भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब के सामने श्रमिक पंजीयन एवं निःशुल्क भोजन वितरण केन्द्र शुरू किया गया है। इस केन्द्र का संचालन छत्तीसगढ श्रम कल्याण मंडल, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल और असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। पंजीयन केन्द्र सुबह 9 बजे से 12 बजे तक खुला रहता है। इस दौरान पंजीकृत कामगारों को निःशुल्क भोजन भी परोसा जाता है ।
