Advertisement Carousel

जनता चाहेगी तो किसी पार्टी में जायेंगे वरना नहीं : महापौर डोमरू रेड्डी

OO दो साल उपलब्धियों से भरा है: महापौर

OO पुराने साडा क्षेत्र को निगम में वापस लाने को पत्राचार जारी

OO शहीद राजेश पटेल चौक निर्माण के लिए २० लाख रूपये स्वीकृत

कोरिया / प्रदेश सरकार के मुखियाँ डॉ रमन सिंह और स्थानीय शासन – प्रशासन के भरपुर सहयोग से शहर सरकार के दो वर्ष उपलब्धी भरे रहे हैं।

                 सरकार के द्वारा विभिन्न कामों के लिए अब तक 21 करोड़ रुपए की धनराशि पूर्व में खर्च की जा चुकी है। वहीं एक पखवाडे़ के अंदर 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृति के निगम को प्राप्त होनी अभी बाकी है, उक्त बातें निगम महापौर के. डोमरू रेड्डी के द्वारा प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही गई। उन्होंने कहा इन दो वर्षों के कम समय में हमने क्षेत्र की जनता को आवश्यक मुलभुत सुविधाएं देने का पूरा प्रयास किया है। इस दौरान महापौर ने बताया की रोप-वे के लिए निःशुल्क डीपीआर बनाकर शासन-प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिसकी सभी के द्वारा प्रशंसा भी की गई, राशी स्वीकृति के लिय फाइल कलेक्टर कोरिया के पास पड़ी है और बहुत जल्द शासन के द्वारा हमें 27 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। इन दो वर्षों में सभी वर्डों में आमनागरिकों को कार्यक्रम करने हेतु सभी वार्डो में सामुदायिक भवनों की स्थापना की गई है। नीलम सरोवर पार्क का उनयन कर म्युजिकल फाउण्टेन लगाने सहित अन्य जो कमिया थी उनको भी पूरा किया जा रहा है। शहरी विद्युतीय करण योजना के तहत् निगम के द्वारा 52 लाख रुपए का सहयोग सीएसईबी को दिया गया है। जिसके कारण डोमनहिल और बड़ा बाजार के क्षेत्र में विद्युत पोल और तार लगाए जा रहे हैं। भविष्य में कोरिया और गेल्हापानी क्षेत्र को भी विद्युतीकरण किया जाएगा। इसी प्रकार निगम के ग्रामीण क्षेत्र, साजा पहाड़, चित्ताझोर पोड़ी आदि क्षेत्रों में तलाब और हैण्ड पम्पों को स्थापना कर उक्त क्षेत्र को पीने और निस्तार पानी के लिए उपलब्धता की गई है। वहीं कई योजनाओ की शेष राशि को शासन से पत्राचार कर शासन की अनुमति से सड़क निर्माण का काम चल रहा है। महापौर ने कहा कि प्रथम चरण में दीनदयाल चौक से कोरिया काॅलरी तक की सड़क को डामरीकरण किया गया है। कुछ ही दिन में बड़ा बाजार चिरमिरी से लेकर पोस्ट मार्टम घर गोदरीपारा तक सड़क का डामरीकरण किया जाएगा। एक पखवाड़ा के पश्चात् हल्दीबाड़ी से डोमनहिल की सड़क का निविदा प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उक्त कार्य निगम की दूसरे मदों से कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। चिरमिरी क्षेत्र में एक बाईपास सड़क मार्ग हल्दीबाड़ी में अति आवश्यक है उक्त कार्य वर्तमान वर्ष में करने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। इसी प्रकार निगम क्षेत्र का दायरा बढ़ाने हेतु पुराने साडा क्षेत्र को निगम क्षेत्र में शामिल करने के लिए विशेष सम्मेलन प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। महापौर ने कहा कि हमारी हार्दिक इच्छा है कि क्षेत्र के प्रथम नागरिक स्व. सुहासिनीं सिंह के नाम पर एक चौक पर प्रतिमा स्थापित की जाए, जिसे आने वाले समय में कराया जायेगा, फ़िलहाल शहीद राजेश पटेल चौक निर्माण के लिए २० लाख रूपये स्वीकृत हो चुके है जो दो माह में तैयार हो जायेगा ।

?
?

PC के दौरान हमारे सवालो का कुछ यु मिला जबाब – 

सवाल – आपने कहाँ था, दो वर्षों बाद मै किसी पार्टी में जाऊंगा.

जबाब – मैने कहाँ था दो वर्षों बाद जनता से सलाह ले कर किसी राजनैतिक पार्टी में जाऊंगा. पहले नहीं, और अभी तक ऐसा ही हुआ है हमने हमारे लोगो ने इन दो वर्षों में पूरी ताकत के साथ एक टीम वर्क की तरह कठनाइयों का सामना करते हुए अपने आप को मजबुत किया है. हा अगर जनता चाहेगी तो ही हम किसी पार्टी में जायेंगे नहीं चाहेगी तो नहीं, और हमने इन्ही वजह से लोक मंच समिति का गठन भी किया है ताकि समय पर उनका सुझाव हमे मिले,  अभी हमारी ओर दो पार्टी का ध्यान है पर फैसला जनता ही करेगी ।

सवाल – घटती आवादी से निगम के अस्तित्व को कैसे बचाएँगे –

जबाब – इस प्रमुख मुद्दे को लेकर हमने निगम में धारा ३० के तहत विशेष सम्मलेन का आयोजन किया था इस बैठक में एक ही मुद्दे रखे गए थे कई लोगों की सुझाव मिले है शासन को पत्र लिखा गया है की पुराने साडा क्षेत्र को जैसे की पहले था पुन्ह करे, अब यह डरने की बात नहीं है की नगर निगम चिरिमिरी निगम नहीं रहेगा आने वाले समय में निगम का नाम नहीं हटेगा ऐसा विस्वास मै जनता को दिलाता हू ।

सवाल – क्या आप विधानसभा चुनाव लड़ेंगे – 

जबाब – अभी लोगों को मुलभुत सुविधा पट्टा, बिजली, सड़क, नाली जैसी कई समस्याएँ है जिनको दुर करना है नया सपना है ये जनता तय करेगी ।

सवाल – एक ऐसा भी मोड आया था जब आपको रायपुर में जाकर PC करना पड़ा था विधायक के ऊपर कई गम्भीर आरोप आपके द्वारा लगाए गए थे, आखिर क्या हुआ उस मामले का …..

जबाब – राज्य शासन का पत्र उस संबंध में आया है,  उस वक्त काफी दवाब था मेरे निचले अधिकारीयों को परेशान किया जा रहा था छोटे – छोटे बातों पर हस्तक्षेप किया जा रहा था कमीशन माँगा जा रहा था, विधानसभा में कोई भी सवाल उठाया जा रहा था, आज तक निगम को सांसद निधी और विधायक निधी का एक भी रुपया नहीं मिला है, अब जब कोई भी जनता – अधिकारी और मेरे बीच आएगा जानबुझ कर दखल देगा तो क्या करू, फ़िलहाल अभी सब कुछ ठीक है अब उनका कोई दखल नहीं है ।

error: Content is protected !!