Saturday, April 19, 2025
Uncategorized चार दिवसीय जाग युवा जाग कार्यक्रम का खेल मंत्री...

चार दिवसीय जाग युवा जाग कार्यक्रम का खेल मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने किया शुभारंभ – कहा युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

-

कोरिया / छत्तीसगढ़ में पहली बार जाग युवा जाग कार्यक्रम का कोरिया जिला मुख्यालय में चार दिवसीय आगाज हो गया है। प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने आज यहां मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित जाग युवा जाग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने जाग युवा जाग कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, जिला प्रशासन और दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों को अपनी ओर से बधाई दी।
                IMG-20170127-WA0254श्री राजवाडे ने शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए मार्गदर्शन-कला, खेल एवं तकनीक आवश्यक होता है। उन्होने कहा कि जिले में इन सभी तकनीकों की जानकारी देने के लिए जाग युवा जाग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम आज से प्रारंभ हो गया है और यह कार्यक्रम आगामी 30 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान कार्यक्रम के लिए पंजीकृत स्कूली छात्र छात्राओं और काॅलेज के विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की जानकारी दी जायेगी, जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक होगा। श्रम मंत्री श्री राजवाडे ने कहा कि देश में जनसंख्या का 65 प्रतिषत वर्ग युवा है। युवाओं में अद्भुत शक्ति होती है। उन्हें उचित मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलने से देश और प्रदेश के समुचित विकास में चार चांद लग जाता है। इसी सोच को दृश्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री ने कोरिया जिले का चयन किया है, जो गौरव की बात है। उन्होने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेने का समझाईश दी। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में युवाओं के लिए प्रषिक्षण, मनोरंजन और भोजन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में आकर्षण के लिए रोबोटिक, रेत कलाकृति, ध्वनि-प्रकाश (लाईट एवं साउंड) मलखम और खेलकूद में राईफल शूटिंग एवं तीरंदाजी आदि का प्रषिक्षण दिया जायेगा। प्रषिक्षण देने के लिए राज्य स्तरीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त प्रषिक्षण प्रदाता उपस्थित रहेंगे। श्री राजवाडे ने कहा कि आज का युग विज्ञान के साथ साथ तकनीक का युग है। श्री राजवाडे ने कहा कि जिले के युवाओं को आगे बढने के लिए एक मंच मिला है। इसमें वे अपने प्रतिभा को आगे लायेंगे और कोरिया जिले को एक नयी पहचान दिलायेंगे। उन्होने कहा कि भारत में अतिथियों का सत्कार करने की परंपरा है। इसी तारतम्य में उन्होने छत्तीसगढ शासन की ओर से दक्षिण कोरिया से आये प्रतिभागियों का स्वागत किया।
            छत्तीसगढ़ शासन में समाज कल्याण, खेल तथा युवा कल्याण विभाग के सचिव एवं कोरिया जिले के प्रभारी सचिव सोनमणि बोरा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने कहा कि खुशी की बात है कि कोरिया जिले मे युवाओं को आगे लाने के लिए जाग युवा जाग कार्यक्रम का आगाज हुआ है। इस कार्यक्रम में देश के साथ साथ दक्षिण कोरिया के प्रतिभागी भी शामिल हुए है। इनके द्वारा स्कूली बच्चों और काॅलेज के छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक, बौध्दिक और तकनीक शिक्षा का प्रषिक्षण दिया जायेगा। इसके अलावा वे अपने जानकारियों का आदान प्रदान करेंगे। श्री बोरा ने कहा कि राज्य में खेल का सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ है। जिसका परिणाम दिखने लगा है। उन्होने युवाओं को सफलता प्राप्त होने तक मेहनत करने और रोल माॅडल बनने की समझाईश दी। उन्होने कहा कि आज का समय बदल गया है। उन्होने युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि राजधानी रायपुर में 19 फरवरी 2017 को हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन में भाग लेने के लिए आॅनलाईन पंजीयन कराने की व्यवस्था की गई है। इस हाफ मैराथन में लगभग 25 से 30 हजार लोग शामिल होंगे। उन्होने कहा कि मैराथन में विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को नगद पुरस्कार देने की व्यवस्था की गई है। उन्होने कोरिया जिले के लोगों को भी मैराथन में शामिल होने का आग्रह किया।
              01 (1)कार्यक्रम को कोरियाई देश से आए किम शूयान नेशनल डायरेक्टर ने भी संबोधित किया। उन्होने युवाओं को देश का भविष्य बताया। उन्होने कहा कि युवाओं की अच्छी सोच, दिशा और दशा को बदलने में सक्षम होती है। उन्होने कैलिफोर्निया का उदाहरण देकर बच्चों को भविष्य निर्माण के लिए आगे आने की बात कही।
              इस अवसर पर विधायक श्याम बिहारी जयसवाल, विधायक चम्पा देवी पावले,  जिले के कलेक्टर एस प्रकाश, पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन जांगडे सहित विकासखंड बैकुण्ठपुर के स्कूल और काॅलेज के छात्र-छात्राएं, मीडिया के प्रतिनिधि और बडी संख्या में नगरवासी एवं उपस्थित थे।

Latest news

रायपुर पुलिस की कार्रवाई: लग्जरी वाहनों में ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 3 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर पुलिस ने आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान लग्जरी वाहनों में सट्टा...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!