कोरिया / छत्तीसगढ़ में पहली बार जाग युवा जाग कार्यक्रम का कोरिया जिला मुख्यालय में चार दिवसीय आगाज हो गया है। प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने आज यहां मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित जाग युवा जाग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने जाग युवा जाग कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, जिला प्रशासन और दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों को अपनी ओर से बधाई दी।

छत्तीसगढ़ शासन में समाज कल्याण, खेल तथा युवा कल्याण विभाग के सचिव एवं कोरिया जिले के प्रभारी सचिव सोनमणि बोरा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने कहा कि खुशी की बात है कि कोरिया जिले मे युवाओं को आगे लाने के लिए जाग युवा जाग कार्यक्रम का आगाज हुआ है। इस कार्यक्रम में देश के साथ साथ दक्षिण कोरिया के प्रतिभागी भी शामिल हुए है। इनके द्वारा स्कूली बच्चों और काॅलेज के छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक, बौध्दिक और तकनीक शिक्षा का प्रषिक्षण दिया जायेगा। इसके अलावा वे अपने जानकारियों का आदान प्रदान करेंगे। श्री बोरा ने कहा कि राज्य में खेल का सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ है। जिसका परिणाम दिखने लगा है। उन्होने युवाओं को सफलता प्राप्त होने तक मेहनत करने और रोल माॅडल बनने की समझाईश दी। उन्होने कहा कि आज का समय बदल गया है। उन्होने युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि राजधानी रायपुर में 19 फरवरी 2017 को हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन में भाग लेने के लिए आॅनलाईन पंजीयन कराने की व्यवस्था की गई है। इस हाफ मैराथन में लगभग 25 से 30 हजार लोग शामिल होंगे। उन्होने कहा कि मैराथन में विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को नगद पुरस्कार देने की व्यवस्था की गई है। उन्होने कोरिया जिले के लोगों को भी मैराथन में शामिल होने का आग्रह किया।

इस अवसर पर विधायक श्याम बिहारी जयसवाल, विधायक चम्पा देवी पावले, जिले के कलेक्टर एस प्रकाश, पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन जांगडे सहित विकासखंड बैकुण्ठपुर के स्कूल और काॅलेज के छात्र-छात्राएं, मीडिया के प्रतिनिधि और बडी संख्या में नगरवासी एवं उपस्थित थे।