Advertisement Carousel

अमेरिकी अपील कोर्ट ने ट्रंप के ट्रेवल बैन को नकारा

अमरीका /  अमरीकी अपील कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की उस कोशिश को झटका दिया है, जिसमें वह ट्रैवल बैन को फिर से बहाल करने की कोशिश कर रहे थे।
           अब ट्रंप इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं।

                दरअसल ट्रंप ने सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों और शरणार्थियों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इस प्रतिबंध पर अमरीका की निचली अदालत ने रोक लगा दी थी।

अदालत की इस रोक हटाने के लिए ट्रंप प्रशासन ने अपील कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें यहां से भी झटका लगा है। कोर्ट ने साफ़ कहा कि यह फ़ैसला अमरीकी संवैधानिक और लोकतांत्रित मूल्यों के ख़िलाफ़ है।

लेकिन ट्रंप का कहना है कि कोर्ट का फ़ैसला राजनीति से प्रेरित है।

error: Content is protected !!