00 घटना स्थल से एक सुसाइट नोट भी मिला
चिरीमिरी / कोरिया जिले का नगरीय क्षेत्र चिरमिरी जहाँ आज उस वक्त हडकम्प मच गया जब लोगों को यह पता चला की एक नव विवाहीत जोड़ी ने अपने कमरे के छत में पंखे के हुक से एक ही रस्सी में एक साथ फाँसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। हालकी घटना स्थल से एक सुसाइट नोट भी मिला है पर उसमे खुदखुसी करने के कोई कारण का जिक्र नहीं किया गया है। इस घटना की सबसे बड़ी बात ये थी की मृतिका पत्नी गर्भवती थी।
बहरहाल पुलिस मामले की जाच में जुट गई है लेकिन सबसे बड़ी बात ये है की जब मृतिका महिला गर्ववती थी उसके पेट में बच्चा पल रहा था तो ऐसी क्या बात हो गई की दोनों नव विवाहित पति – पत्नी को एक साथ अपनी जीवन लीला ख़त्म करनी पड़ी, फ़िलहाल पुलिस जाँच के उपरांत ही इस पुरे मामले का खुलासा हो पायेगा
