Advertisement Carousel

कलेक्टर एस प्रकाश ने गाडी रूकवाकर स्कूली बच्चों का हालचाल जाना

कोरिया / कलेक्टर कोरिया एस प्रकाश ने अपने भ्रमण के दौरान विकासखंड सोनहत के ग्राम सोनारी में अपनी गाडी रूकवाकर वहां के स्कूली बच्चों से आत्मीय बातचीत की।

उन्होने स्कूली बच्चों से उनकी पढाई -लिखाई के साथ -साथ उनके भविष्य के उम्मीदों और उनके अभिभावकों के कामकाज आदि की जानकारी प्राप्त की। श्री प्रकाश ने स्कूली बच्चेां को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिससे सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचा जा सकता है। उन्होने स्कूली बच्चों से कहा कि कोई भी सफलता आसानी से हासिल नहीं की जा सकती। कुछ विशेष बनने के लिए कडी मेहनत की आवश्यकता होती है। उन्होेने बच्चों को आगे बढने के लिए कडी मेहनत और लगन से पढाई करने की बात भी कही।

error: Content is protected !!