Advertisement Carousel

होली पर उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात, बचत खाते से नकद निकासी की सीमा ख़त्म

दिल्ली / होली पर भारतीय रिजर्व बैंक ने देशवासियों को शानदार तोहफा दिया है। सोमवार यानि 13 मार्च से बचत खाते से ग्राहक मनचाही नकद राशि निकाल सकते हैं। इतना ही नहीं, सोमवार से ही नोटबंदी के बाद विभिन्न खातों से निकासी पर लगाई गई सभी प्रकार की सीमाएं समाप्त हो गई हैं।

               अब तक बचत खातों से हर सप्ताह अधिकतम 50 हज़ार रुपये ही निकाले जा सकते थे। काले धन और नकली करेंसी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल आठ नवंबर को रात आठ बजे 500 और 1000 के पुराने नोटों को चलन बंद कर दिया था।

विमुद्रीकरण के बाद आरबीआई ने बैंक शाखाओं और एटीएम से नकदी की निकासी पर कई तरह की शर्तें लगा दी थीं। हालांकि, नकदी की स्थिति सुधरने के साथ समय-समय पर इनमें से ज्यादातर को हटाया जाता रहा।

error: Content is protected !!