कोरिया / लोक सुराज अभियान का जायजा लेने कोरिया जिले के प्रवास पर आये प्रदेश के मुखिया डाॅ.रमन सिंह से गौ रक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने मुलाकात की है।
मुलाकात के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में गोवंश की सुरक्षा के लिए एवं गौ तस्करी रोकने के लिए सरकार द्वारा जो कड़ा कदम उठाया है उसकी सराहना करते हुए गौ रक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों माननीय मुख्यमंत्री को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। साथ ही अपनी कुछ मांगे रखी जैसे पशु चिकित्सालय में एक एक्स रे मशीन और जानवरों के लिए एक एंबुलेंस की जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने तुरंत आश्वासन दिया कि यह मांग जल्द ही पूरी की जाएगी।
