Advertisement Carousel

BHIM ऐपः नए यूजर को जोड़ने पर तीसरे ट्रांजैक्शन के बाद मिलेंगे 10 रुपये, स्कीम 14 अक्टूबर तक

Prime Minister Narendra Modi addresses the nation from the historic Red Fort during Independence Day celebrations in Delhi, India, August 15, 2015. REUTERS/Adnan Abidi

नागपुर / नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BHIM को बढ़ावा देने के लिए इन्सेंटिव योजना की शुरुआत की। इसमें ऐस के एक सक्सेसफुल रेफरल पर यूजर को मिनिमम 10 रुपये मिलेंगे।

डॉ. बी आर अंबेडर की 126वीं जंयती के मौके पर पीएम मोदी ने नागपुर में भीम आधार पे को लॉन्च किया। उन्होंने भीम एप के बारे में बताया कि अब लोगों को पेमेंट करने में आसानी होगी। मोदी ने कहा कि आपकों कैश, क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेकर जाने की जरूरत नहीं है, बस आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से जुड़ा होना जरूरी है।

उन्होंने भीम ऐप को अर्थव्यवस्था का महारथी बताया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ये ऐप एक बड़ी भूमिका निभाएगा।

error: Content is protected !!