कोरिया / जनकपुर – मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत आज दोपहर कोरिया जिले के ग्राम उचहेरा (विकासखंड जनकपुर) का अचानक दौरा किया। उचहेरा ग्राम पंचायत शेरी का आश्रित ग्राम है। वहां गांव वालों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। ग्रामीणों का कहना था कि डॉ. रमन सिंह उनके गांव में पहुंचने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं। डॉ. सिंह ने वहां साल वृक्षों के जंगल में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगायी। इसके पहले उन्होंने गांव वालों के साथ स्टाप डेम और गांव के प्राकृतिक नाले का निरीक्षण किया।
इस बीच जंगल से महुआ बीनकर कांवर में लेकर उधर से आ रहे लखन लाल जोगी से भी मुख्यमंत्री ने मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया। चौपाल में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के आग्रह पर विकास कार्यों के लिए दस लाख रूपए की धन राशि तत्काल मंजूर कर दी और कहा कि सरपंच तथा गांव के लोग मिलकर तय करेंगे कि इस राशि से कौन सा निर्माण कार्य वहां कराया जाएगा। उन्होंने मंगल भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए मंजूर करने की भी घोषणा की। ग्राम वासियों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने निकटवर्ती ग्राम कोटाडोल में बैंक शाखा खुलवाने का आश्वासन दिया और मुख्य सचिव विवेक ढांड को इसके लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
कई ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पिछले वर्ष के तेन्दूपत्ता संग्रहण का बोनस (प्रोत्साहन पारिश्रमिक) नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के वन विभाग के तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बकाया तेन्दूपत्ता बोनस वितरण के लिए ग्राम पंचायत शेरी में कल शिविर लगाया जाए। डॉ. सिंह ने कलेक्टर से तीन दिन के भीतर इस बारे में रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए।
साल वृक्षों के जंगल में CM ने लगाई चौपाल, तेन्दूपत्ता बोनस नहीं देने पर अनुविभागीय अधिकारी को किया निलंबित
