Advertisement Carousel

CM ने कहा ’तोर खुमरी ला मोला कतका में देबे’ तो बृजलाल ने कहा- ’खुमरी ला फोकट में दे देहूं’

कोरिया / जनकपुर – मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह चौपालों में आत्मीय बातचीत से सीधे ग्रामीणों से योजनाओं के मैदानी स्थिति की पड़ताल कर लेते हैं। आज दोपहर लोक सुराज अभियान के तहत ग्राम उचहेरा (विकासखंड जनकपुर) में अचानक पहुंचने के तत्काल बाद आयोजित चौपाल में उन्होंने एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ग्रामीण बृजलाल यादव से आत्मीय मुलाकात की। श्री यादव अपनी छह माह की नातिन के साथ बांस से बनी खूबसूरत खुमरी पहनकर चौपाल में आए थे। मुख्यमंत्री ने बृजलाल को अपने पास बुलाकर अपने साथ फोटो खिंचवाई। उन्होंने कहा कि ’तोर खुमरी ला मोला कतका में देबे।’ इस पर बृजलाल ने कहा-’खुमरी ला फोकट में दे देहूं’। इतना सुनते ही चौपाल में हंसी के फौव्हारे छूट पड़े। इस बीच मुख्यमंत्री ने श्री यादव से उनकी छह माह की नातिन का नाम और उसके टीकाकारण के बारे में पूछा। डॉ. सिंह ने छह माह की बच्ची को पोलियो की खुराक पिलाने की जानकारी भी ली।

error: Content is protected !!