Advertisement Carousel

सुप्रीम कोर्ट का ऑनलाइन डाटाबेस शुरू

दिल्ली / सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही मामले डिजिटली फाइल हो सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में एक समारोह में इंटीग्रेटेड केस मैनेजमेंट इंफोर्मेशन सिस्टम की शुरुआत की।
                जुलाई में कोर्ट के खुलने के साथ ही अदालत में डिजिटल तरीके से केस दर्ज होने की सुविधा शुरू हो जाएगी। इस मौके पर जस्टिस जेएस खेहर ने कहा कि यह पहल सुप्रीम कोर्ट को पेपर कोर्ट से डिजिटल कोर्ट में बदलने के लिए है।जस्टिस खेहर ने कहा कि इस नए प्रक्रिया से याचिकाकर्ताओं को ऑनलाइन व्यवस्था से सूचनाएं हासिल करने में आसानी होगी। इसके अलावा उन्हें मुकदमे से जुड़ी कई अन्य जानकारियां भी ऑनलाइन मिल सकेंगी।

error: Content is protected !!