00 secl से noc नही होने के वावजुद निर्माण कराया शौचालय
00 चिरिमिरी निगम के हर वार्ड को ओडीएफ कराने की मची होड़
00 टारगेट पुरा करने जहां – तहां बनाया शौचालय
00 सरकारी राशी के दुरूपयोग का मामला उजागर
कोरिया / चिरमिरी – जिले के नगरीय क्षेत्र में स्थापित नगर निगम की एजेंसी ने स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्य को समय अवधि पर पूर्ण करने के लिए सभी नियम व् कायदे को ताख में रखते हुए जहाँ तहां शौचालयों का निर्माण कराया यहाँ तक की कोल इण्डिया की मनी रत्न कम्पनी का दर्जा हासिल किए SECL कालोनियों में श्रमिकों के घर तक में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनने वाली शौचालयों का निर्माण महज टारगेट पुरा करने व कागजी खानापूर्ति के लिए करा दिया गया। जबकी SECL के श्रमिक कालोनियों में श्रमिक SECL कम्पनी के मकानों में रहते है जहाँ शौचालयों का निर्माण मकान निर्माण के दौरान ही पुर्व में हो चुके है तो दुबारा कराने का क्या औचित्व……
गौरतलब हो की छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने नगर निगम चिरिमिरी को उसके कार्य क्षेत्र के अंतर्गत कुल 7 हजार 672 शौचालयों के निर्माण कराने का जिम्मा दिया था और अपने दिए लक्ष्य और दिशा निर्देश के अनुसार उन हितग्राहियों के घरो में शौचालयों का निर्माण कराने की बात कही थी जो उसके निगम क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग हो या जिनके घरो में आज तक शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया हो और वह शौच के लिए बाहर जाने को मजबूर हो। वही नगर निगम चिरमिरी ने इस अभियान को टारगेट पुरा करने की दिशा में देखते हुए टेंडर के माध्यम से संबंधित ठेकेदारों को समय का निर्धारण की बात को बताते हुए जल्द निर्माण कराने की जिम्मेदारी दी थी जिस पर संबंधित ठेकेदार द्वारा शहर के सभी 40 वार्डो में लगभग 7 हजार 2 सौ शौचालयों का निर्माण अब तक किया गया और निगम चिरिमिरी ने लगभग अभी तक 13 करोड़ो 82 लाख 40 हजार रुपए की राशि को खर्च कर दिए और निगम द्वारा जारी दस्तावेजो में कार्य आदेश, स्टीमेट और एम. बी.सहित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को निगम कार्यालय में जमा करा लगभग 75 / प्रतिशत की राशि का उठाव कर लिया गया और बाकि शेष बची 25/ प्रतिशत राशि को निकालने की फ़िराक में ठेकेदार लगे हुए है बावजूद इसके नगर निगम के संबंधित किसी भी अधिकारी, इंजिनियर या कोई सक्षम अधिकारी इन शौचालयों की जांच में जमीनी स्तर पर आज तक नहीं गये और बिना जांच के ही दस्तावेजो को जमा करा लिया गया। शहर के गोदरीपारा इलाके के एकता नगर में लगभग सैकड़ो की तादात में secl कालोनियों की अलग – अलग श्रमिक मकानों में उनके नाम से हितग्राही का नाम दर्शा कर शौचालयों का निर्माण कराया दिया गया जिनका आज दिनांक तक उन हितग्राहियों द्वारा कोई उपयोग नहीं किया गया जिससे वह शौचालय सफेद हाथी नुमा नजर आने लगा है।
बी एल सुरक्षित आयुक्त नगर निगम चिरमिरी – शहर के सभी 40 वार्डो में शौचालय का जो निर्माण हुआ है वह सही है अभियान के अंतर्गत हर घर में शौचालय का निर्माण कराने हेतु आदेश प्राप्त है नियम विरोध कोई कार्य नहीं हुए राज्य सरकार के दिए लक्ष्य में अभी तक 7 हजार 2 सौ शौचालयों का निर्माण कराया गया है और अभी जो शौचालय अधूरे है उनके बनाने का कार्य गति पर है ।