Advertisement Carousel

श्रम मंत्री ने आवासीय विद्यालय में बिजली समस्या दूर करने हेतु ट्रांसफार्मर लगाने के दिए निर्देश

कोरिया / आज शुक्रवार को श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कलेक्टर कोरिया नरेन्द्र दुग्गा व पुलिस अधीक्षक व विवेक शुक्ला के साथ खड़गवां विकासखंड अंतर्गत पोड़ीडीह में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।

उन्होंने यहां छात्र-छात्राओं से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। छात्रों ने बताया कि परिसर में बिजली की समस्या बनी हुई है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है, इस पर श्रम मंत्री ने तत्काल परिसर में ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। छात्रों ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 11वी हेतु एक भी शिक्षक नही है जिस पर श्रम मंत्री ने कलेक्टर कोरिया को अतिशीघ्र विद्यालय के शिक्षक पदस्थ करने की बात कही।

error: Content is protected !!