00 तुलसी के गुणों को लोगों तक पहुँचाने नगर निगम कर रहा सार्थक पहल
चिरमिरी – प्रकृति को संतुलित रखने और लोगों में प्रकृति के प्रति सौम्य व्यवहार करने जागरूकता लाने के उद्देश्य से महापौर के पहल पर अब तुलसी वाटिका के रूप में पहचाना जायेगा चिरमिरी स्थित जी.एम. काम्प्लेक्स मेन गेट के बाहर स्थित निगम का पार्क। नगर पालिक निगम वार्ड क्रमांक 02 जी. एम. कॉम्प्लेक्स के बाहर स्थित पार्क को चिरमिरी महापौर के. डोमरु रेड्डी ने तुलसी वाटिका के रूप में विकसित करने का निर्णय लेते हुए आयुक्त को निर्देश जारी कर कहा है इस तुलसी वाटिका को विकसित करने के लिए यदि अन्य निधि में राशि उपलब्ध नहीं हो पाये तो महापौर निधि से इस कार्य को इसी वर्ष करवाया जाये।
महापौर के. डोमरु रेड्डी ने नगर निगम की ओर से प्रस्तावित तुलसी वाटिका के बारे में बताते हुए कहा कि पर्यावरण की शुद्धता एवं सुंदरता को बढ़ाने एवं इसे बचाने को लेकर शासन स्तर से भी हो रहे विभिन्न प्रयासों के अनुक्रम में हमारे चिरमिरी नगर पालिक निगम में वृक्षारोपण के अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ एक व्यवस्थित तुलसी वाटिका बनाना बहुत कारगर साबित होगा। तुलसी अपने प्राकृतिक व नैसर्गिक गुणों के कारण कई औषधियों के अवयवों के साथ पूर्ण रूप से मानव प्रणाली के लिए लाभकारी होने के अलावा प्रकृति के अन्य तीनों चक्रों पदार्थ, प्राणी और जीव अवस्था के लिए भी हर समय लाभकारी है, इसलिए तुलसी एक पूज्यनीय वनस्पति भी है। तुलसी का पौधा मनुष्य के जीवन में औषधि के रूप में कई बीमारियों के रोकथाम हेतु लाभप्रद माना जाता है इन्ही विशेषताओं की वजह से महापौर श्री रेड्डी ने इसी बरसात में तुलसी पार्क की स्थापना करने निर्देश देकर तुलसी के लाभ वाले दो-तीन बड़े व आकर्षक बोर्ड लगाकर नए पीढ़ी तथा समाज को तुलसी के लाभकारी गुणों के बारे में जानकारी देते हुए जल्द से जल्द तुलसी पार्क स्थापित करने निर्देश दिए हैं।
