Advertisement Carousel

लापरवाही – SECL की क्रेन पलटी, क्रेन आपरेटर की मौत, घायल हेल्फर बिलासपुर रेफर

कोरिया / चिरमिरी – गोदरीपारा डोमनहिल मुख्य मार्ग पर ओसीपी चिरमिरी की क्रेन डोमनहिल सीएचपी जाते वक्त कुरासिया ऑफिसर कॉलोनी के आगे आमानाला चीफ हाउस दफाई के पास एक स्कूली वाहन को साईड देते वक्त अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटने के बाद क्रेन गहरी खाई में जा गिरी। जिससे क्रेन आपरेटर सत्येंद्र जायसवाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही गंभीर रुप से घायल हेल्फर विजय परिडा को रीजनल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उपस्थित डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात अपोलो बिलासपुर रेफर किया गया। 
FB_IMG_1500910509840
घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार चिरमिरी ओपन कास्ट में क्रेन आपरेटर के पद पर पदस्थ सतेंद्र जायसवाल किसी कार्य से डोमनहिल सीएचपी जा रहें थे। साथ में हेल्फर विजय परिडा भी क्रेन में सवार रहा। लगभग 2 बजे के करीब यह हादसा डोमनहिल मार्ग पर घटित हुआ। लगातार चार दिनों से हो रही बरसात के कारण मिट्टी में नमी होने पर क्रेन पलटना बताया गया। वही चिरमिरी ओसीपी प्रबंधन को जानकारी मिलने पर 3 बजे के लगभग दोनों आहतों को एक दूसरी क्रेन के माध्यम से क्रेन को उठाकर निकाला जा सका। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल सहित क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी, श्रम संगठन के पदाधिकारी रीजनल हॉस्पिटल पहुंचे। हॉस्पिटल में मृतक के परिजनों के द्वारा भी काफी हंगामा किया गया जो पुलिस एवं विधायक के समझाने पर थोड़ा शांत हुए। स्थिति को देखते हुए रीजनल हॉस्पिटल में भारी पुलिस व्यवस्था की गई थी।
FB_IMG_1500910483298
सुत्र बताते है – मामले में हमने जब अपने सुत्रो से अंदर की बात जानना चाहा तो यह पता चला की क्रेन में ब्रेक थी ही नहीं जिसकी सुचना आज सुबह ही क्रेन आपरेटर ने अपने अधिकारियों को दे दी थी, उसके बाद क्रेन आपरेटर को धीरे – धीरे क्रेन चलाने को कहा गया था और फिर ये घटना हो गई। ख़ैर SECL चिरिमिरी में खदानों से जुडी कई घटनाएँ होती है और ज्यादातर SECL की लापरवाही की वजह से ही होती है, जाँच होगी या हुई हो ….उस जाँच में क्या निकला या दोषियों पर कोई कार्यवाही हुई हो ऐसा अभी तक तो नहीं हुआ।
के.सामल, मुख्य महाप्रबंधक चिरमिरी – मुझे जितनी भी जानकारी मिली है, घटना के हर बिंदुओं पर जांच करा दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। चाहें वह अधिकारी हो या कर्मचारी।
निवेदिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया – लगातार चिरमिरी ओसीपी में संचालित रोड सेल में आ रही बेताहासा बड़े-बड़े वाहनों की रोड में आने से अधिकांश छोटी मोटी दुघर्टना की शिकायत मुझे लगातार मिल रही है, परिजनों द्वारा प्रबंधन के लेट लतीफी कार्रवाई पर रोष वक्त किया गया है।
error: Content is protected !!