Advertisement Carousel

महिला चिकित्सक व ब्लड यूनिट की स्थायी रूप से नियुक्ति को लेकर जनता कांग्रेस ने किया तहसील कार्यालय का घेराव

कोरिया / जनता कांग्रेस द्वारा महिला चिकित्सक व ब्लड यूनिट की स्थायी रूप से नियुक्ति को लेकर आज तहसील कार्यालय का घेराव किया गया और यह चेतावनी भी दी गई की 5 दिन के भीतर मांग पुरी नही होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

IMG-20170725-WA0170आज के इस कार्यक्रम में ब्लॉक जनता कांग्रेस, युवा जनता कांग्रेस, महिला जनता कांग्रेस व छत्तीसगढ़ छात्र संगठन द्वारा सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हो कर तहसील कार्यालय का  घेराव किया गया व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

जिसमें मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष संतोष रजक (लल्ला), वरिष्ट नेता राजेश पूरी , अतिकुर रहमान, राजेश सिंह, दीपक पटेल, राधे महंत, मोहन गुप्ता, अज्जू वैश्य,
युवा जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)-कोरिया ज़िला अध्यक्ष राहुल मल्लिक , सौरभ गुप्ता, अंकुर सिंह, सद्दाम रजा, अंकित प्रधान, आशिफ अन्सारी, अश्वीर छबड़ा, राशिद अंसारी, अज़हर खान, सुहैल इराकी, रमन महतो, धर्मजीत सिंह, मोहित राज, अजय राजठिया,
महिला जनता कांग्रेस छ0ग0 ब्लॉक अध्यक्ष नाजरा खान, अजुर्मन निशा, मुहरुन बेगम, किरण यादव, सरोज सिंह, रूबी, राबिया बेगम, हाजरा, मीना, प्रीति ,रेणु लहँगीर, छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जे) ज़िला अध्यक्ष अविनाश विश्वकर्मा,संभाग उपाध्यक्ष अनीशा खान, संभाग सचिव मो मिनहाज, ज़िला उपाध्यक्ष फरज़ाना तिगाला, रिजवाना तिगाला, नगर अध्यक्ष कन्हिया सिंह, ज़िला महासचिव कमलेश पाठक, शुभम गुप्ता, मो नवाज़, ज़िला प्रवक्ता रूपांशु अग्रवाल, ज़िला सचिव मो तनवीर, महाविद्यालय अध्यक्ष ऋषि पाण्डेय,मो मुजाहिद, अभिषेक शर्मा, एजाज मसूरी, अमित बर्मन, आलोक गुप्ता, मो सलीम, आशीष सोनी, बिट्टी, हरीश, मन्नू,राम कुमार, टेकचंद, गोलू, दिनु, धर्म, जीवन एक्का, गोविंद कुमार, लकी सिंह, सुरेश सिंह, सिधु राव, सत्येंद्र त्रिपाठी, आकाश साहू, अमरजीत ,शिवप्रसाद खेरवार, अजय लाल, कमलेश, सहित सेकड़ो जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)के कार्यकर्ता माजूद रहे ।

error: Content is protected !!