कोरिया – चिरमिरी / श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर के संस्थापक महंत श्री कल्पतरु पूरी बाबा के स्वप्नों को मूल रूप देते हुए श्रीश्री जगन्नाथ सेवा संघ के द्वारा महंत पुरुषोत्तम पूरी बाबा के मार्ग दर्शन में चिरमिरी क्षेत्र अंतर्गत पोड़ी में स्थित चिरमिरी के लिए पूरी के तर्ज पर बनाए जा रहा है।
श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर का तीसरा हिस्सा (मुखशाला )का कार्य पूर्ण होने जा रहा है ओड़िसा से आए कारीगर इसे अन्तिम रूप देने में जुटे हुए हैं। मंदिर का तीसरा हिस्सा (मुखशाला) 40 से 50 लाख के लागत से बनाया जा रहा है जो कि 2018 पूरी की तरह दिखने वाला यह मंदिर पूर्णतः तैयार हो जाएगा । जो कि श्रद्धलुओं के दान के पैसे बनाया जा रहा है जिसमे समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह है की चिरमिरी धरोहर श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर के इस महान कार्य में यथा शक्ति सहयोग करें।
सहयोग करना चाहते हैं वे मंदिर के खाता SBI A/C 30587607693, CBI A/C 2096077115 में अपना अनुदान राशि जमा कर सकते है या श्रीश्री जगन्नाथ सेवा संघ से संपर्क कर अनुदान राशि देकर पूण्य का सहभागी बने और ज्यादा से ज्यादा दान करें। आवेदक श्रीश्री जगन्नाथ सेवा संघ चिरमिरी पोंड़ी।
साथ ही पूरी से भक्ति नोवेदय आध्यात्मिक पत्रिका के संपादक पूरी के गजपति के द्वारा पुरुस्कृत पण्डित हरिहर जेना जी का शुभागमन दिनांक 10/08/2017 को होने जा रहा है जिनके द्वारा श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में श्रीश्री जगन्नाथ कथा अमृत का दिब्यज्ञान आमजनो को कथा के माध्यम से बांटे गे कथा दिनांक 10/08/2017 से 12/08/2017 तक प्रतिदिन संध्या 4:30 से 7 बजे तक होगा आप सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं।
