कोरिया / जिला मुख्यालय सिटी कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ के खिलाफ कार्यवाही की गई है।इस कार्यवाही में 06 आरोपियों से नगदी 46260 रुपये , 06 मोबाईल सेट और 1 मोटर बाईक सहित तास पत्ती जप्त हुआ है। इस कार्यवाही को क्राइम ब्रांच टीम और सिटी कोतवाली ने संयुक्त कर सफलता पाई है।
पुलिस अधीक्षक कोरिया विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सोनिया UK को थाना सिटी कोतवाली बैकुंठपुर क्षेत्र में लगातार ताश पत्ती जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए निर्देश जारी किए। जिस पर क्राइम ब्रांच कोरिया एवं थाना सिटी कोतवाली बैकुंठपुर द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए बैकुंठपुर ग्राम के कदम नारा में जुआ खेल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी कर छापामारी कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में 06 आरोपियों सहित 46260रुपये 06 मोबाइल व एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इस कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवेंद्र राजपूत, धनंजय सिंह, आशीष मिश्रा, दीपक पांडे, विनोद तिवारी, बैकुंठपुर थाना से रविंद्र कुमार आनंद, अरविंद कॉल, अनुज यादव की भूमिका सराहनीय रही है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
01 – विकास गुप्ता
02 – मोहम्मद अकील
03 – जमालुद्दीन
04 – सद्दाम हुसैन
05 – जावेद उर्फ कच्ची
06 – रिजवान खान

