कोरिया / बैकुण्ठपुर से बिलासपुर मुख्य मार्ग में दो ट्रको के आपसी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत और दो व्यक्ति घायल हो गए है जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
आपको बता दे की यह घटना तकरीबन शाम 04 बजे की है जब जिला मुख्यालय से सटे ग्राम चेर के मुख्यमार्ग के एक पुलिया में दो ट्रक पुल के ऊपर आपस मे टकरा गई। दोनो ट्रक में सवार दो व्यक्तियों को तत्काल जिला अस्पताल दाखिल कर दिया गया है जिनका उपचार जारी है।
पर एक व्यक्ति को घटना के 04 घण्टे बाद निकाला जा सका। बताया जा रहा है की दोनों ट्रको में इतनी जबरजस्त टक्कर हुई थी और दोनों ट्रक आपस में सामने से सट गई जिसके कारण ट्रक के कई हिस्सों को सामने से हटाना पड़ा। जिसके बाद घटना के 04 घण्टों बाद फसे व्यक्ति को निकाला जा सका। लेकिन घटना उपरांत काफी संघर्ष के बीच व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था।
घटना से बैकुण्ठपुर बिलासपुर मार्ग पिछले 04 घण्टों से बाधित हो गया है। पिछले 04 घण्टों से न कोई गाड़ी उस पार जा पा रही है और न इस पर आ पा रही है।
