कोरिया / युवा कांग्रेस ने कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ थाने में कोरबा सांसद बंसीलाल महतो की गुमशुदगी का आवेदन दिया है।
युवा कांग्रेस ने बताया की लोकसभा चुनाव दौरान सांसद बंशीलाल महतो ने कई चुनावी वायदे किये थे और तब से अब तक न वो वायदे पुरे हो रहे है न वो जनता के सामने आ रहे है।
आपको बता दे की चुनाव पश्चात सांसद महतो का कोरिया दौरा न के बराबर हो गया है। कई कार्यक्रमों के आमंत्रण पत्र में अथिति के रूप में इनका नाम लिखा गया था पर ये उन कार्यक्रमों में भी नही आया करते थे। जिसके कारण क्षेत्र की जनता में भी काफी आक्रोश है।
यह भी पता चला है की सांसद महतो की तबियत काफी समय से नसाज चल रहा है यह भी एक बड़ी बजह मानी जाती है जो इनका इस क्षेत्र से नाता टूटता जा रहा है।
युवा कांग्रेस ने अपने पत्र में स्थानीय मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी से सांसद महतो को खोजने की बात कही है।
युवा कांग्रेस की ओर से जिला युवा कांग्रेस प्रभारी विपिन मिश्रा, संजीव सिंह, सौराभ गुप्ता, हाफिज मेमन, पिंटू भास्कर, रामायण तिवारी, गोलू तिवारी, जगदीश मधुकर ने थाने में आवेदन सौपा।
