Thursday, April 18, 2024

-

कोरिया / सरगुजा संभाग के कोरिया में करमा पर्व बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम को खास मनाने के लिए विशेष आयोजन किया गया जिसमें सरगुजा संभाग के लगभग 25 कर्मा नृत्य टीमों ने हिस्सा लेकर अपने कर्मा नृत्य से उपस्थित हजारों दर्शकों का मन मोह लिया यहाँ तक कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे प्रदेश के श्रम, खेल युवा मंत्री व कार्यक्रम के अध्यक्ष कमलभान सरगुजा संभाग के सांसद अपने आप को रोक न सके और कर्मा नृत्य के टीमों के साथ मादर ( ढ़ोल ) गले में फंसा कर कदम से कदम मिला कर खुब नाचे।

आपको बता दे कि पिछलें 10 वर्षो से लगातार कोरिया जिले के शिवपुर चरचा नगर पालिका के खेल मैदान में संभाग स्तरीय कर्मा त्योहार को मनाने का आयोजन होता है। जिसमें संभाग के लगभग 25 कर्मा नृत्य टीमें अपनी स्वेक्षा से गाने बजाने खुशियां मनाने यहाँ एकत्रित होती है। पुरी रातभर दुर – दुर से आए कर्मा नृत्य टीमें नाचते गाते है।

इस अवसर पर आयोजकों द्वारा खास तैयारियां भी की जाती है और जिले सहित संभाग के हजारों लोग यहाँ कार्यक्रम देखने आते है।

कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के पूजा स्थल पण्डाल के बीचों – बीच रखे करम डार से होती है जहाँ करम डार का कलम लगाया जाता है और करमडार के चारों तरफ व्रतधारियों द्वारा लाये गये ज्वार को सजा कर गोल रखा जाता है। जिसके बाद स्थानीय बैगा द्वारा विधिवत पूजा पाठ करने के बाद बैगा के द्वारा सभी व्रत धारियों महिला, पुरूष, युवतियो व बच्चों को करम देवजी के बारे में जानकारियां दी जाती है। इस त्यौहार को मनाने के पीछे मान्यता है कि इस पूजा से कर्म अच्छे होते है एवं उसके सभी काम पूरे होते है। जिसके कर्म अच्छे नहीं होते है वो अगर करमदेव की पूजा पूरी विधि विधान से करे तो उनका भी कर्म अच्छा हो जाता है। ग्रामीण अंचलों में इस त्यौहार में करमडार के पास रखे ज्वार के सामने करमा नृत्य करना ग्रामीणों की पंरमपरा है। ज्ञात हो कि कर्मा के त्यौहार किसानों की फसल बोआई से यह प्रारंभ हो जाता है। ज्वार बुनने का यह रश्म एक सप्ताह पहले ही लगभग शुरू हो जाता है। सभी व्रत धारियों द्वारा ज्वार को ही सर पर रखकर करमडार के कलम पास चारों तरफ रखा जाता है। करमा के दिन सभी व्रत किये हुये महिला, पुरूष, बच्चे अगले दिन पूजा के काम में लाये हुये जो वस्तु व सामग्री विसर्जन करते है। उन्हे विसर्जन करने के बाद ही अन्न-जल ग्रहण या पालन करते है।

चूँकि यह त्यौहार देश के कुछ गिने – चुनें हिस्सों जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में ही मनाया जाता है। यह भी एक कारण है कि देश में कई लोग इस त्यौहार से अनभिज्ञ है।

आज के इस कर्मा महोत्सव की बात करे तो इस कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के लगभग 25 कर्मा नृत्य टीमों ने हिस्सा लेकर अपने कर्मा नृत्य से उपस्थित हजारों दर्शकों का मन मोहा। यहाँ तक कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे प्रदेश के श्रम, खेल युवा मंत्री व कार्यक्रम के अध्यक्ष कमलभान सरगुजा संभाग के सांसद अपने आप को नाचने झूमने से रोक न सके और कर्मा नृत्य के टीमों के साथ मादर ( ढ़ोल ) गले में फंसा कर कदम से कदम और ताल से ताल मिला कर खुब नाचे। ऐसा बहुत कम अवसर ही देखने को मिलता है जब जनता से जुड़े हुए जनप्रतिनिधि जनता के साथ जनता के बीच जाकर खुशी मानते है।

इस अवसर पर जब हमनें सरगुजा सांसद कमलभान और प्रदेश के श्रम, खेल व युवा मंत्री भईयालाल राजवाड़े से उनकी राय लेनी चाही तो उन्होंने प्रदेश की जनता को कर्मा त्यौहार की ढेरों शुभकामनाएं दी और कहाँ प्रदेश में अन्य लोग भी अब धीरे – धीरे कर्मा के महत्व को समझ रहे है पहले ये सिर्फ आदिवासियों का त्यौहार था पर अब सभी जुड़ रहे है। इस त्यौहार को बचाने हमारे संस्कृति को बचाने संवारने के का ये अच्छा प्रयास है। खेल मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने कहां बहुत सुंदर आयोजन है यह आयोजन धीरे – धीरे बढ़ रहा है मै संस्कृति विभाग से इस कार्यक्रम को 05 लाख रुपये दिलवाता हु पर अगले साल से इस आयोजन को 10 लाख रुपये मिलेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि प्रदेश के श्रम, खेल युवा मंत्री व कार्यक्रम के अध्यक्ष कमलभान सरगुजा संभाग सांसद, चम्पादेवी पावले संसदीय सचिव, अजित लकड़ा नपा अध्यक्ष,अंचल राजवाड़े एवं आयोजक मंडल के लोग उपस्थित रहे।

Latest news

बीएड करने की इच्छा रखने वालों के लिए बेहद खास खबर : आईआईटी में होंगी अब पढ़ाई चार साल का होगा कोर्स

दुर्ग : बैचलर ऑफ एजुकेशन यानी कि बीएड करने की इच्छा रखने वालों के लिए यह बेहद ही...

दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर

रायपुर : दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाला मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने अनवर ढेबर और...

CG Crime : बाड़ी में पत्नी की लाश को दफनाकर पति हुआ फरार, एक माह पहले हुई थी शादी, पुलिस जांच में जुटी…

बेमेतरा : जिले के परपोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लुक में एक युवक ने अपनी नवविवाहिता पत्नी की...

मतदान की हर पल की गतिविधि पर नजर रखने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित

रायपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रदेश में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा...

कांग्रेस के जहाज को डूबने से कोई नही बचा सकता : अरुण साव

शिशुपाल शोरी समेत कांग्रेस के दिग्गज भाजपा में शामिल कांग्रेस अब विलुप्त होने की कगार पर :...

नक्सलियों ने लिखा है कि भाजपा के नेता-कार्यकर्ता चुनाव से रहे दूर नहीं तो तिरूपति कटला जैसा दिया जायेगा सजा

दंतेवाड़ा : जिले के पाहुरनार चौक से छोटे करका, चेरपाल और तुमरीगुंडा में नक्सलियों ने जगह-जगी पत्थर बैनर...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!