कोरिया / चिरिमिरी – दादू लाहिड़ी विकास मंच ने कोरिया कलेक्टर से मुलाकात कर कई समस्याओं पर चर्चा की।कई समस्याओं के जल्द निदान के अस्वाशन भी मिले है।
इस मुलाकात पर मुख्य रूप से मंच के द्वारा हल्दीबाड़ी स्थिस NCPH Colliery Hospital को ट्रामा सेंटर हेतु स्वीकृत कराने की मांग की गई।
उन्हें बताया गया की सीएमडी बिलासपुर महोदय का चिरमिरी प्रवास के दौरान दादू लाहिड़ी विकास मंच ने उनसे मुलाकात कर हल्दीबाड़ी के कॉलरी अस्पताल को ट्रामा सेंटर सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल खोलने हेतु मांग की थी जिसमें सीएमडी महोदय ने मौखिक रूप से अपनी सहमति जताई थी और उनके द्वारा निर्देश किया गया था कि कलेक्टर के माध्यम से यह प्रस्ताव हमारे पास आता है तो हम हर तरह से सीएसआर मद से ट्रामा सेंटर हेतु स्वीकृति दे देंगे।
मंच के लोगों ने बताया कि कोरिया कलेक्टर ने उन्हें स्वीकृति मौखिक रूप से तत्काल दे दी है। दो-तीन दिन के अंदर मंच को स्वीकृति की कॉपी को उपलब्ध हो जाएगी।
इस दौरान मंच के संरक्षक पी के बोराल से पूछा गया कि ट्रामा सेंटर हेतु कितने पैसे की आवश्यकता लगभग पड़ सकती है। तो संरक्षक बोराल के द्वारा 450 करोड़ रुपए की मांग रखी गई। जिस पर कलेक्टर महोदय ने तीन चरणों में इसे पूरा करने हेतु अपनी सहमति दे दी है।
साथ ही सिटी बस में पास एवं स्टोपेज की व्यवस्था, इलेक्ट्रिक मशीन से टिकट काटने की व्यवस्था हेतु मांग रखी गई जिसको उन्होंने आश्वासन दिया बहुत जल्दी से इसे लागू किया जाएगा।
इस दौरान मंच के संरक्षक पी के बोराल उपेंद्र जैन सचिव, अरविंद कुमार सोनी, शेख इस्माईल, संदीप लाल, मनीष सोबती,सुशील चौहथा,अरुण अग्रवाल, सुसांत डे, नावेद अहमद आदि सदस्य उपस्थित थे।
