रायपुर / पुलिस मुख्यालय ने आज बड़ी संख्या में टीआई स्तर के अधिकारियों के तबादले किये हैं। आपको बता दे कि डीजीपी एएन उपाध्याय ने तबादला आदेश जारी किया है।
तबादला सूची में …..
* नरेश चौहान को सरगुजा से बलौदाबाजार
* श्रुति सिंह चक्रवर्ती को कोरबा से बालोद
* सी तिर्की को मुंगेली से जिला बल दुर्ग
* कविता धुर्वे को पीटीएस मैनपाट से मुंगेली
* प्रकाश राठौर को सुकमा से बलरामपुर
* सुशील मलिक को नारायणपुर से कबीरधाम
* केशव नारायण आदित्य को सुकमा से मुंगेली
* शिवमंगल सिंह को राजनांदगांव से कबीरधाम
* सतरूपा तारम को कबीरधान से राजनांदगांव
* व्हीपीएस चौहान को जशपुर से गरियाबंद
* गणेश सिंह राजपूत को रायपुर से जांजगीर चांपा
* मो शफी को रायपुर से गैर जिला बल बिलासपुर
* बुधराम नाग को गरियाबंद से जगदलपुर
* नेल्सन कुजूर को दंतेवाड़ा से मुंगेली
* सुमंत सोनवानी को बीजापुर से कोरबा
* विवेक शर्मा को पीएचक्यू से बीजापुर
* कमलेश कुमार ठाकुर को बिलासपुर से बीजापुर
* ए टोप्पो को रायपुर से सूरजपुर * नरेश कुमार चौहान को सरगुजा से बलौदाबाजार
* लक्ष्मी बंजारे को सरगुजा से बलौदाबाजार
* सुरेश कुमार भगत को सरगुजा से कोंडागांव
* आनंद राम को कोरिया से मुंगेली
* व्यास नारायण चुनेंद्र को बलरामपुर से राजनांदगांव
* तरसीला टोप्पो को सूरजपुर से सरगुजा
* ओमप्रकाश कुजूर को बलरामपुर से सूरजपुर
* चुन्नू तिग्गा को बलरामपुर से जांजगीर-चांपा
* खेतराम कोसले को बलौदाबाजा से जांजगीर-चांपा
* बलीराम को दुर्ग से बालोद
* नारायण प्रसाद पोर्तेको पुलिस मुख्यालय से आईजी आफिस बिलासपुर
* माधव प्रसाद टंडन को दुर्ग से जांजगीर-चांपा
* इफ्फत आरा खैरानी को दुर्ग से जीआरपी रायपुर
* रीना नीलम मिंज को कांकेर से सूरजपुर
* उषा सोन्धिया को जशपुर से पुलिस अकादमी रायपुर
* दुर्गेश्वरी चौबे को कबीरधाम से सूरजपुर
* शत्रुघ्न लाल कौशिक को रायगढ़ से गैर जिला बल बिलासपुर
* राजेश खलको राजनांदगांव से बलरामपुर
* गौरीशंकर दुबे को जशपुर से रायगढ़
* मीना महिलकर को रायपुर से महासमुंद
* लक्ष्मण कुमेटी को दुर्ग से रायपुर
* डेहरा राम टंडन को कोरिया से कबीरधाम
* सत्यकला रामटेके को धमतरी से बालोद
* आशीर्वाद रहटगांवकर को धमतरी से राजनांदगांव
* प्रमोद कुमार सिंह को बलौदाबाजार से कोरबा
* माया शर्मा को पुलिस अकादमी से पीटीएस माना
* सूबेदार मनीष सिंह राजपूर को बालोद से पीटीएस राजनांदगांव
* एएसआई कन्हैया सिंह यादव को बलरामपुर पीटीएस मैनपाट भेजा गया है।