Advertisement Carousel

कुपोषण से हुए 155 बच्चों की मौत का मामला, जोगी कांग्रेस ने मोमबत्ती जला दी श्रद्धांजलि

कोरिया – मनेंद्रगढ़ / जोगी कांग्रेस ने 155 बच्चों की मौत पर मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी गयी।

मरवाही विधायक अमित जोगी के निर्देसानुसार जय स्तंभ चौक में युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ कोरिया जिलाध्यक्ष राहुल मल्लिक के नेतृत्व में कोरिया ज़िले में कुपोषण के वजह से 3 महीने के भीतर 155 बच्चों की मौत पर मोमबत्ती जला कर श्रधांजलि दी गयी ।

इस दौरान राहुल मल्लिक ने कहा की कोरिया जिले में मातृ एवं शिशु मृत्युदर को कम करने के लिए सरकार द्वारा योजनाओं के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है। फिर भी शिशु मृत्यु दर में भी कमी नहीं आ रही है। बीते अप्रेल माह से सितंबर तक 155 नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। इन्होंने आगे कहा कि 155 बच्चों के मौत के जिम्मेदार छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री है अगर मुख्यमंत्री रमन सिंह स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त नही करते है तो छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी

श्रद्धांजलि अर्पित करने में युवा जनता कांग्रेस छतीसगढ़ जोगी के मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, गुलाम असगर(ज़िला उपाध्यक्ष), अंकुर सिंह(ज़िला महासचिव), मो आशिफ अन्सारी (ज़िला महासचिव), प्रिंस रैना, अजहर खान (ज़िला सचिव) , अविनाश विश्वकर्मा (ज़िलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी), शुभम गुप्ता (ज़िला महासचिव CSU-J), मो मुजाहिद (नगर सचिव CSU-J), मो अमीन, मो साहिल, सोमू, मोनू पाठक, प्रवीण सिंह, राज बैरागी, सुमंत पाण्डेय, अजय शर्मा, कमलेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!