नई दिल्ली/श्रीनगर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी दिवाली का त्यौहार देश की रक्षा में तैनात सैनिकों के साथ मनाई। जिसके लिए वे कश्मीर के गुरेज सेक्टर पहुंचे। गुरेज सेक्टर प्रदेश में नियंत्रण रेखा के समीप स्थित है।
इस दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधु भी प्रधानमंत्री के साथ गुरेज सेक्टर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद साल 2014 में उन्होंने सियाचिन में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। इसके बाद 2015 में डोगराई वार मेमोरियल पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों के साथ त्योहार मनाया था, जबकि पिछले साल यानी 2016 में दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश में आईटीबीपी जवानों के बीच गए थे।
