मुरैना / मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शरारती तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को जलाने की कोशिश की। इस कोशिश में प्रतिमा में बना चश्मा क्षतिग्रस्त हुआ है और संगमरमर की बनी प्रतिमा का काफी हिस्सा काला पड़ गया है।
पुलिस के मुताबिक, किसी असामाजिक तत्व ने जौरा थाने के गांधी पार्क में स्थित गांधी प्रतिमा से छेड़छाड़ की। प्रतिमा के गले में पड़े जनेऊ को आग लगा दी, जिसकी लपटों से चश्मा पूरी तरह पिघल गया और प्रतिमा भी कुछ काली पड़ गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 295 के तहत शिकायत दर्ज की है। फिलहाल आरोपियों की कोई पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस दोषियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है।
इससे पहले भी महात्मा गांधी के जन्मस्थान गुजरात के पोरबंदर में गांधी की प्रतिमा से शरारती तत्वों ने चश्मा गायब कर दिया था। अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धी में भी महात्मा गांधी के स्टैचू के साथ तोड़-फोड़ और चश्मा चुराने की घटना सामने आई थी। इस घटना से गांधीवादियों में रोष है।
