Advertisement Carousel

धूम-धाम व बाजे – गाजे के साथ हुआ नवधा रामायण की समाप्ति

** भजनकारो को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने किया पुरुस्कृत

चिरमिरी – श्री श्री अखण्ड नवधा रामायण की समाप्ति शनिवार को धूम – धाम व बाजे – गाजे के साथ हुई।

गौरतलब है की मोहननगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री – श्री अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया गया। जिसमें शुरूआती दिन महिलाओ व बालिकाओं के द्वारा सर पर कलश ढो कर कलश यात्रा निकाली गई। जो की पुरे नगर का भ्रमण करके वापस मोहननगर में कलश स्थापित किया गया व पुरे नौ दिनों तक भगवान श्री राम , कृष्ष की जयकारा लगाते हुए दीप प्रज्वलित रामायण कीर्तन – भजन , आरती किया जाता था। जिसमें पुरुष, महिला सहित भारी संख्या में श्रध्लुओ की भीड़ उमड़ पड़ती थी व प्रतिदिन नवधा रामायण कामेटी के तत्वाधान में भोग – भंडारे का भी आयोजन किया जाता था। इस के उपरान्त अंतिम दिन हवन विसर्जन एवं सहस्त्रधारा के साथ रामायण की समाप्ति की गई । इसी कड़ी में नवधा रामायण के सदस्य ने कहा कि यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से मोहननगर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दूर – दराज सहित श्रध्लुओ की भीड़ एकत्रित होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस रामायण में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव जी का काफी बड़ा योगदान है, जिन्होंने पुरे नौ दिनों तक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। तत्पश्चात भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भौ सागर में पार जाने का एकमात्र रास्ता पूजा – पाठ के करने से होता है। यदि किसी में यह ताकत है, तो वह रामायण में है। इंसान को हमेशा नेक कार्य करते रहना चाहिए । नेक कार्य करने से समाज में एक अलग नाम होती है। साथ ही नवधा रामायण के भजनकारो की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कलाकारों की एक अलग पहचान बनती है , कला एक ऐसी चीज़ है, जिसको पहचान बनाने की आवश्यकता नहीं होती । वो तो पूरे समाज की भीड़ में खुद दिख जाता है। कला के माध्यम से मनोरंजन व सम्म्मान होता है। बड़ा से बड़ा काम कला के माध्यम से किया जा सकता है।
IMG-20171105-WA0000
तत्पश्चात कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा कार्यक्रम के संरक्षक लखनलाल श्रीवास्तव के द्वारा करते हुए भजनकारो को पुरष्कृत किया गया, जिसमें प्रथम पुरुष्कार सुरेश चौहान गोदरीपारा को 5101 रूपए नगद व एक शील्ड, दूसरा पुरुष्कार राममिलन मोहननगर को 3101 रूपये नगद व एक शील्ड तो वही तीसरा पुरुष्कार आत्माराम लिमतरी शिवरीनारायण को 2101 रूपए नगद व एक शील्ड लखनलाल श्रीवास्तव के हाथों पुरष्कृत किया गया। इस पुरे कार्यक्रम में मंच संचालक महादेव सोनावनी की काफ़ी भूमिका रही ।

IMG-20171105-WA0005
इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संरक्षक लखनलाल श्रीवास्तव, कार्यक्रम अध्यक्ष राधेश्याम कर्ष, सचिव संभु टांडिया, कोषाध्यक्ष अमृतलाल ढीमर, मंच संचालक महादेव सोनवानी, बृजेश सिंह, अभिषेक कर, राणा मुखर्जी मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!