Advertisement Carousel

ATM से निकला कहाँ 2000 का अनोखा नोट….


नई दिल्ली / देश की राजधानी के एक निवासी ने सोमवार को दक्षिणी दिल्ली के एक एटीएम से दो हजार का नकली नोट निकलने के बाद पुलिस से इसकी शिकायत की है। नोट का आधा हिस्सा असली जैसा और आधा सादा पेपर था।

आपको बता दे कि शाहीन बाग इलाके के निवासी मोहम्मद शादाब जामिया नगर इलाके में सुबह 11.55 बजे में डीसीबी बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गए थे। शादाब ने 10 हजार रुपये निकाले थे, जिसमें से एक नकली नोट था। शादाब का यस बैंक के जसोला शाखा में अकाउंट है।
शादाब ने कहा, “मैंने तुरंत कॉल सेंटर फोन कर उपभोक्ता सेवा अधिकारी से नकली नोट निकलने की शिकायत की। मैं उनके जवाब से संतुष्ट नहीं था, जिसके बाद मैंने पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत की।”

मामले में फिलहाल पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज से जांच कर रही है साथ ही बैंक कर्मचारियों और एटीएम में पैसा डालने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!