सुकमा / सुकमा जिले के चिंतागुफा, दोरनापाल एवं फुलबगड़ी क्षेत्रांतर्गत नक्सली अपराधों में शामिल 6 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे कि इलाके चल रही नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत सर्चिंग करने जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ, सी आर पी एफ कोबरा की बल निकली हुई थी। इसी बीच जंगल में डीएकेएमएस अध्यक्ष, दो डीएकेएमएस सदस्य व तीन जीआरडी मिलिशिया सदस्यों पर पुलिस की नजर अचानक से पड़ी। फिर जवानों ने सतर्कतापूर्वक घेराबंदी कर सभी आरोपियों को धर दबोचा गया। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय सुकमा में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पकड़े गए सभी आरोपियों में से डीएकेएमएस के अध्यक्ष पोडिय़ाम जोगा पिता पोडिय़ाम मुका उम्र 30 वर्ष निवासी बगड़ेगुड़ा पटेलपारा थाना चिंतागुफा सुकमा का है। जिस पर थाना चिंतागुफा में 2 अगस्त 2017 को ग्राम बगड़ेगुड़ा के पास सोलर प्लेट में आगजनी की घटना, थाना दोरनापाल इलाके में 6 अगस्त 2017 को ग्राम सामसेट्टी की पहाड़ी में आईईडी लगाए जाने की घटना व 12 नवंबर 2016 को थाना फुलबगड़ी इलाके के ग्राम गंथारपारा में ग्रामीणों से मारपीट व डकैती करने की घटना का भी आरोप है।
माड़वी देवा 38 वर्ष पटेलपारा बगड़ेगुड़ा थाना चिंतागुफा इलाके में डीएकेएमएस सदस्य के रूप में सक्रिय रहकर कार्य कर रहा था। मड़कम मुया पिता मड़कम देवा उम्र 40 वर्ष जो बगड़ेगुड़ा कन्नापारा का निवासी है। यह भी इलाके में डीएकेएमएस के सदस्य के पद पर सक्रिय रहकर घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा करता था। बंजाम नंदा पिता बंजाम हिड़मा, माड़वी लक्खा पिता माड़वी गंगा दोनों 30 वर्ष व मड़कम गंगा पिता मड़कम जोगा उम्र 20 वर्ष बगड़ेगुड़ा कन्नापारा निवासी है। जो इलाके में जीआरडी मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्यरत थे।
