कोरिया / कोरिया के पटना थाने के एक मामले में भाई ही भाई का हत्यारा निकल गया है और यही नही हत्या के बाद खुद उस भाई ने थाने में जा कर भाई के आत्महत्या करने की रिपोर्ट भी लिखाई थी। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए मृतक के भाई समेत दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया है। यह पूरा मामला जमीन विवाद की वजह से पनपा था।
पटना पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि बीते शनिवार को हरिषचंद के द्वारा पटना पुलिस को सूचना मिली की मृतक हरिलाल 03 नवम्बर को करीब 10 बजे रात को गांव में ही बाबूलाल के कुआं में कूदकर आत्महत्या कर लिया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर मर्ग 62/17 174 जा.फौ. कायम कर पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही में लिया। कार्यवाही के बाद मृतक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना में भेजकर पीएम कराया गया तथा पीएम रिर्पोट में मृत्यू का कारण हत्या बताया गया व मृतक के छाती में चोट के वजह से अंदर की पसली टूटकर अंदर कहीं घुस गई और अंदर ही पूरे शरीर में रक्त जम गया। जिससे उसकी मृत्यू हुई। जिस पर पुलिस ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय को दिया गया तथा अपराध क्रं 263/17 धारा 302,201 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस की टीम ने मुरमा जाकर संदेहियों से विस्तृत पूछताछ करने पर हरिषचंद, मोहेलाल, शिवनारायण ने बताया कि 03.11.2017 के रात को शिवनारायण के यहां खाना खाते समय मृतक हरिलाल जमीन की बात को लेकर गाली गलौज करने लगा और जय बुढ़ा देव कहते हुये घर से निकलकर छात्रवास की ओर जाने लगा उसके पीछे-पीछे हम तीनों भाई जाने लगे, मृतक हरिलाल, बाबुलाल के कुंआ के समीप रूकर और वहीं खड़ा होकर गाली गलौज करने लगा तो मृतक का भाई हरिषचंद ने गुस्से में आकर कुंए के पास पड़ा हुआ पत्थर को उठाकर मृतक हरिलाल के सीने को दो-तीन बार मारा कर हत्या कर दिया जिसे मोहेलाल और शिवनाराण भी देख रहे थे। हत्या उपरांत आरोपीगण ने साक्ष्य छुपाने के नियत से हरिषचंद के द्वारा हरिलाल की शव को कुंए में डाल दिया और अगले दिन प्रार्थी बनकर रिर्पोट दर्ज करायी। जांच उपरांत आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक सोनिया उके, थाना प्रभारी आनंद सोनी, शिवकुमार यादव, आरक्षक मनोज सिंह, मनोज सुनहरे, मनमोहन विष्वकर्मा, विपेन्द्र देव सिंह, राधेकृश्ण साहू का सराहनीय योगदान रहा।
