Advertisement Carousel

कृष्णा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 16 की मौत, 9 लापता

आंध्र प्रदेश / राज्य के विजयवाड़ा के समीप कृष्णा नदी में क्षमता से अधिक 38 लोगों को लेकर जा रही नौका डूबने से 16 पर्यटकों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मरने वालों में छह महिलाएं व चार बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद 15 लोगों को स्थानीय मछुआरों ने बचा लिया जबकि 9 लोग अभी लापता हैं।

पुलिस के मुताबित घटना उस समय हुई जब नौका विजयवाड़ा के समीप फेरी विलेज के पवित्रा संगमम से भवानी द्वीप के लिए जा रही थी। नौका पर क्षमता से अधिक 38 लोग सवार थे और उन्हें लाइफ जैकेट भी नहीं दिए गए थे।

error: Content is protected !!