कोरिया / आबकारी विभाग द्वारा मनेन्द्रगढ़ के सार्वजनिक स्थानों पर मंदिरापान करते हुए पाये जाने पर आठ लोगो को गिरफ्तार कर उनके विरूद् धारा 36 (च) के तहत प्रकरण पंजीबद् किया गया है। आबकारी विभाग बताया की कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देशन यह कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने कहा है कि सार्वजनिक स्थल आम लोगो के लिए होती है। सार्वजनिक स्थलों में विभिन्न प्रकार की धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है और यह स्थल सभी दृश्टि से पवित्र माना जाता है। ऐसे स्थानों पर मंदिरापान करना उचित नही माना गया है। अतः उन्होनें सार्वजनिक स्थनों पर मंदिरापान करने वालों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
निर्देश के परिपालन में आबकारी विभाग द्वारा मनेन्द्रगढ़ के सार्वजनिक स्थानों पर मंदिरापान करते हुए पाये जाने पर आठ लोगो को गिरफ्तार कर उनके विरूद् धारा 36 (च) के तहत प्रकरण पंजीबद् किया गया है।
प्रकरण पंजीबद्व करने में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री देवलाल वैद्य और मनेन्द्रगढ़ वृत्त के आबकारी उप-निरीक्षक श्रीमती सपना सिन्हा की मुख्य भूमिका थी।
सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा पान करते 8 गिरफ्तार
