Advertisement Carousel

चिरिमिरी के मुक्तिधामो में पहली बार हुई साफ-सफाई

कोरिया / चिरिमिरी – तय शुदा कार्यक्रम के तहत आज चिरिमिरी महापौर के डोमरु रेड्डी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत चिरमिरी के विभिन्न मुक्तिधामो की सफाई कराई। यह पहला ऐसा मौका था जो निगम के मुखिया की पहल में शहर के तमाम मुक्ति धाम में इस प्रकार की सफाई कराई गई हो। जिसमे हल्दीबाड़ी के भुरकुंडी मुक्तिधाम, डोमनहिल का मुक्तिधाम, बड़ाबाजार मुक्तिधाम, बरतुंगा मुक्तिधामो की साफ सफाई गई और महापौर ने इन सभी मुक्तिधामो का दौरा किया और सभी मुक्तिधामो की साफ-सफाई अपनी निगरानी में मौके पर खड़े रहकर कराई।

विशेष साफ-सफाई महापौर के.डोमरु रेड्डी के अर्थक प्रयासों से ही सम्पन्न हो सकी है। जंहा सभी मुक्तिधामो मे टीम गठित कर सभी टीमों को दायित्व सौंपा गया और सभी दल प्रभारियों ने महापौर के उम्मीद अनुसार कार्य को अंजाम दिया।

इस अभियान के दौरान निगम महापौर के. डोमरु रेड्डी व सभापति कीर्तिवासो सर्वप्रथम हल्दीबाड़ी के भुरकुंडी मुक्तिधाम पहुंचे और अपनी निगरानी में हो रहे सफाई कार्यो को कराया। दल प्रभारी एमआईसी सदस्य रजत दत्ता, पार्षद राजीव रतन पाण्डेय, स्वच्छ्ता दूत डी. के. उपाध्याय, डोमनहिल दल प्रभारी रज्जाक खान, पूर्व सभापति गायत्री विरहा, राहुल भाई पटेल, संदीप सोनावनी, बीरू खान, सकील अहमद बड़ाबाजार दल प्रभारी मनोज भोय, बरतुंगा दल प्रभारी एमआईसी सदस्य विजय चक्रवर्ती, हरभजन सिंह श्याम, अभिषेक जैन सहित निगम सफाई ज़ोन प्रभारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!