नई दिल्ली / विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने देश के मानवीय स्वभाव का परिचय देते हुए पाकिस्तान 10 माह के एक शिशु सहित पांच पाकिस्तानी बच्चों को भारत में इलाज के लिए वीजा देने की घोषणा की। सुषमा ने इन पांच पाकिस्तानी बच्चों के नाम ट्वीट किए। उन्होंने मेडिकल वीजा के लिए दो अन्य पाकिस्तानी नागरिकों के अनुरोध को स्वीकार करने की भी घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया कि पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग की सिफारिश पर हम वीजा के लिए उनके अनुरोध को भी स्वीकार करते हैं।
आपको बता दे कि पाकिस्तानी नागरिकों को इलाज के लिए वीजा देने में सुषमा का रूख सहानुभूतिपूर्ण रहा है। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद सुषमा पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा देने पर सहानुभूतिपूर्वक निर्णय करती रही हैं।
ये पहली बार नहीं है जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के नागरिकों का मेडिकल वीजा मंजूर किया हो। कुछ ही दिन पहले सुषमा स्वराज ने 12 साल के बच्चे और उसके माता-पिता को वीजा दिया था, जो माने जा रहे थे कि वे पाकिस्तान के नागरिक हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत की ओर से पाकिस्तान के नागरिकों को मेडिकल वीजा दिए जाने को पाक ने घोर-राजनीति करार दिया था। पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि वह उसके चुनिंदा नागरिकों को मेडिकल वीजा दे रहा है और यह करूणा की भावना दर्शाना नहीं बल्कि ‘‘सोची समझी राजनीति’’ है।
